app-store-logo
play-store-logo
November 18, 2025

महाराष्ट्र में छोटे उद्योगों को मिलेगी नई ताकत, रोजगार बढ़ने की उम्मीद

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र सरकार ने आज GAME (Global Alliance for Mass Entrepreneurship) के साथ बड़ा करार किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वर्षा निवास पर हुए इस समझौते से राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को बड़ी मदद मिलने वाली है। यह समझौता खासतौर पर सूक्ष्म उद्योगों को मजबूत करने, रोजगार बढ़ाने और जिले स्तर पर उद्यमशीलता का माहौल तैयार करने पर फोकस करेगा।

करार क्यों है जरूरी?

महाराष्ट्र में लगभग 50 लाख MSME यूनिट्स हैं, जिनमें से 99% सूक्ष्म उद्योग हैं। इनमें से ज्यादातर 5 से कम कर्मचारियों पर चलते हैं। ऐसे छोटे उद्योगों में रोजगार और विकास की संभावना सीमित रह जाती है। GAME का उद्देश्य इन्हीं उद्योगों को आगे बढ़ाना है। इस ख़ास मौके पर महाराष्ट्र उद्योग विभाग के सचिव आईएएस पी अन्बलगन भी मौजूद रहे।

इस करार से क्या बदलेगा? जिला स्तर पर बड़ा काम

राज्य सरकार और GAME मिलकर Business Accelerator Program चलाएंगे। उद्यमियों को ट्रेनिंग, बाजार समझ, मैनेजमेंट और प्रतियोगी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा। सूक्ष्म उद्योगों को लघु और मध्यम उद्योगों में बदलने में मदद मिलेगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हर जिले का लोकल इंडस्ट्री मैप बनाया जाएगा। जहां जिस तरह के उद्योग की मांग है, वहां उस हिसाब से व्यवसाय बढ़ाए जाएंगे। जिला उद्योग केंद्रों को आधुनिक तरीके से मजबूत किया जाएगा।

युवाओं और महिलाओं को सीधा फायदा

युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलेंगे। महिलाओं की उद्यमशीलता बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू होंगी। सफल उद्यमियों की कहानियों से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। GAME और सरकार मिलकर बैंकों, कॉलेजों, उद्योग संस्थाओं और मीडिया के साथ भी काम करेंगे ताकि उद्यमियों को मार्गदर्शन, लोन, बाजार में अवसर आसानी से मिल सकें। इस कार्यक्रम से Maharashtra State Entrepreneurship Mission को भी बड़ा सहारा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह करार आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र को रोजगार, उद्यमिता और MSME विकास में देश का अग्रणी राज्य बना सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos