app-store-logo
play-store-logo
September 26, 2025

Maharashtra Flood Relief Fund: महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत, 1500 करोड़ रुपये का मुआवजा पैकेज

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हुए किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government on Flood) ने बड़ा राहत पैकेज घोषित किया है। राज्य सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का मुआवजा मंजूर किया है, जो सीधे किसानों के खातों में भेजा जा रहा है। इस कदम से लाखों प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

किसानों के खाते में पहुंच रही है मदद

राज्य के डिविजनल कमिश्नर जितेंद्र पापलकर ने बताया कि मई से अगस्त तक हुई बारिश और बाढ़ की वजह से फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इसके लिए सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अधिकारियों को प्रभावित किसानों की सूची तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

लाखों एकड़ फसल तबाह, अलर्ट जारी

मराठवाड़ा के आठ जिले – छत्रपति संभाजी नगर, जालना, लातूर, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, बीड और धाराशिव – बाढ़ और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां लाखों एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। पापलकर ने बताया कि अब तक करीब 80% सर्वे पूरा हो चुका है, और अगले तीन से चार दिन और बारिश की संभावना को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं।

जान-माल का भारी नुकसान

भारी बारिश और नदियों के उफान से मराठवाड़ा में कम से कम 9 लोगों की मौत पिछले सप्ताह में हुई है। वहीं मानसून सीजन के दौरान अब तक इस इलाके में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 86 लोगों की जान गई है। कई परिवारों ने अपने घर, पशुधन और आजीविका भी खो दी है। सरकार ने प्राथमिकता तय की है कि मृतकों के परिजनों, घर खो चुके लोगों और किसानों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए।

किसानों के लिए सरकार का वादा

राज्य सरकार का कहना है कि यह पैकेज किसानों की तात्कालिक मदद के लिए है। आगे भी Rain Relief Package को और बढ़ाया जा सकता है, ताकि प्रभावित किसानों को आर्थिक सहारा मिल सके। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी पात्र किसान को मुआवजा पाने से वंचित नहीं रखा जाएगा। यह राहत पैकेज मानसून से तबाह किसानों के लिए बड़ी उम्मीद है। किसानों का कहना है कि सरकार की यह मदद मुश्किल वक्त में उनके लिए जीवन रेखा साबित होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos