आने वाले महानगरपालिका चुनाव इस बार आम मतदाताओं के लिए काफी अलग और नए होने वाले हैं। वजह है Voting System में बड़ा बदलाव। अब मतदाताओं को एक EVM नहीं, बल्कि चार अलग-अलग EVM मशीनों पर वोट डालना होगा। यह बदलाव मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र की 28 महानगरपालिकाओं में लागू किया गया है, जहां इस बार बहु सदस्य प्रणाली (Multi-Member Ward System) के तहत चुनाव होंगे।
Maharashtra Election New Voting Rules: क्या है बहु सदस्य प्रणाली और क्यों बदला नियम?
नई व्यवस्था के तहत अब एक वार्ड से सिर्फ एक नहीं, बल्कि चार नगरसेवक चुने जाएंगे। इसका मतलब साफ है हर मतदाता को चार अलग-अलग वोट डालने होंगे। यही वजह है कि मतदान केंद्र पर आपको एक साथ 2 या 4 EVM मशीनें दिखाई देंगी, जो आपके वार्ड की सीटों की संख्या पर निर्भर करेगी।
हर EVM का अलग रंग, ताकि न हो कोई भ्रम
मतदान को आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग ने हर सीट के लिए अलग रंग की EVM तय की है, सीट ‘A’ के लिए: सफेद रंग, सीट ‘B’ के लिए: हल्का गुलाबी रंग, सीट ‘C’ के लिए: हल्का पीला रंग, सीट ‘D’ के लिए: हल्का नीला रंग। हर मशीन पर आपको एक-एक बटन दबाना जरूरी है। आप चाहें तो चारों वोट अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों को दे सकते हैं या किसी एक या अधिक मशीन पर NOTA का विकल्प भी चुन सकते हैं।
चारों मशीनों पर वोट देना जरूरी, वरना वोट अधूरा माना जाएगा
यह बात बेहद अहम है कि अगर आपने चार में से किसी एक भी EVM पर वोट नहीं दिया, तो आपका मतदान अपूर्ण माना जाएगा। यानी आपका वोट पूरी तरह गिना नहीं जाएगा।
Maharashtra Election New Voting Rules: बीप की आवाज से समझें कि वोट पूरा हुआ
मतदान के दौरान एक तकनीकी बात भी ध्यान रखने लायक है। पहली, दूसरी और तीसरी EVM पर बटन दबाने के बाद सिर्फ लाल लाइट जलेगी, कोई आवाज नहीं आएगी। लेकिन जब आप चौथी और आखिरी EVM पर बटन दबाएंगे, तभी “बीप” की आवाज आएगी। यही संकेत होगा कि आपका मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस बार वोट डालते समय जल्दबाजी न करें, हर EVM पर ध्यान से वोट डालें, ताकि आपका लोकतांत्रिक अधिकार पूरी तरह दर्ज हो सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती...
The Adani Group has announced an investment commitment of Rs 1.5 lakh crore in Kutch, marking one of the largest single-region investment pledges in...
Prime Minister Narendra Modi is expected to relocate his office from the historic South Block to the newly constructed Seva Teerth complex near Raisina...