app-store-logo
play-store-logo
October 16, 2025

जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बने ड्राइवर, खुद संभाली Electric Truck की स्टीयरिंग

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स द्वारा निर्मित स्वॅपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक ट्रक (Electric Truck) का उद्घाटन करने के साथ ही खुद इसकी स्टीयरिंग संभाली और ड्राइविंग का तरीका समझा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नया तकनीकी ज्ञान लिया और यह दिखाया कि वह EV ट्रक की तकनीक और कार्यप्रणाली में भी रुचि रखते हैं।

Electric Truck की क्या है खासियत

ब्ल्यू एनर्जी का यह इलेक्ट्रिक ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ कहलाता है। इसमें स्वाइपेबल बैटरी तकनीक लगी है, जिससे ट्रक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है और लंबी दूरी तय की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने ट्रक को चलाकर यह साबित किया कि तकनीकी नवाचार भारतीय परिवहन क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं।

इलेक्ट्रिक ट्रक को लेकर राज्य सरकार करेगी सहयोग

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार EV क्षेत्र में पूरा सहयोग करेगी। मुंबई–पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर और अन्य बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे। इस पहल से कार्बन उत्सर्जन में कमी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। Electric Truck News

स्मार्ट और सुरक्षित तकनीक

ट्रक में लगे स्मार्ट सेंसर और सॉफ्टवेयर से भार और ट्रक की स्थिति का पता चलेगा, जिससे वाहनों की सुरक्षा और नियम पालन बेहतर होगा। बॅटरी तकनीक में सुधार से ट्रक अब 400 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा EV ट्रक की स्टेयरिंग संभालना यह दर्शाता है कि तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भी नेतृत्वकर्ता आगे बढ़कर उदाहरण पेश कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक ट्रक भविष्य की मालवाहतूक और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Latest News

Popular Videos