app-store-logo
play-store-logo
October 24, 2025

Maharashtra Cabinet Reshuffle: महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक फेरबदल संभव! मंत्रियों के प्रदर्शन पर चलेगी गाज

The CSR Journal Magazine

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा तेज

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। गुजरात में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल (Gujarat Cabinet Reshuffle) के बाद अब महाराष्ट्र सरकार (Mahayuti Government) में भी इसी तरह का बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार अगले एक साल के भीतर मंत्रियों की कार्यप्रदर्शन रिपोर्ट (Performance Review) तैयार करने जा रही है, जिसके आधार पर जिनकी कार्यशैली कमजोर पाई जाएगी, उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Maharashtra Cabinet Reshuffle: महाराष्ट्र के मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर सीएम की नजर

महायुति सरकार के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह निर्णय लिया है कि आने वाले महीनों में सभी मंत्रियों की कार्यप्रणाली का बारीकी से मूल्यांकन किया जाएगा। इस समीक्षा में यह देखा जाएगा कि किस मंत्री ने अपने विभाग में जनता के हित में कितना काम किया है और कौन केवल राजनीति तक सीमित रहा है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि सरकार जो मंत्री अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Maharashtra Cabinet Reshuffle: गुजरात मॉडल से प्रेरणा

यह फैसला गुजरात के हालिया फेरबदल से प्रेरित बताया जा रहा है, जहां 21 नए मंत्रियों को शामिल किया गया, जिनमें 12 पहले बार के विधायक थे। भाजपा (BJP) अपने नियमित Reshuffle Policy के लिए जानी जाती है, और अब वही रणनीति महाराष्ट्र में भी अपनाई जा सकती है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम जनता में सरकार की कार्यकुशलता की छवि मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास होगा।

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल का फिलहाल ये है हाल

फिलहाल महाराष्ट्र में कुल 39 मंत्री हैं, 33 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (Minister of State) इनमें भाजपा के 19 मंत्री, शिंदे शिवसेना के 11, और अजित पवार की एनसीपी के 9 मंत्री शामिल हैं। राज्य की सत्ता त्रिपक्षीय महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) के हाथों में है, जिसकी कमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है।

राजनीतिक समीकरणों पर नज़र

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह फेरबदल न केवल परफॉर्मेंस का मुद्दा है, बल्कि इससे आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक संदेश (Political Message) भी दिया जा सकता है कि सरकार जवाबदेही से समझौता नहीं करेगी। Maharashtra Cabinet Reshuffle की संभावनाओं ने राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है। सरकार का यह कदम साफ संकेत देता है कि आने वाले महीनों में काम न करने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई हो सकती है। गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी अब “परफॉर्मेंस ही प्रमोशन का आधार” बनने जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos