Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र बजट आज, अजित पवार के नाम नया रिकॉर्ड, लाडली बहनों को खुशखबरी?

Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त और योजना मंत्री अजित पवार आज यानी सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। यह नवनिर्वाचित महायुति सरकार का पहला बजट है और वित्त मंत्री के रूप में एनसीपी प्रमुख अजित पवार का यह ग्यारहवां बजट होगा। आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। क्या इस बजट में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की महिला लाभार्थियों के लिए 2100 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की जाएगी? यह देखना महत्वपूर्ण है।

Maharashtra Budget: क्या लाडली बहना योजना में मिलेंगे 2100 रुपये?

किसान, उद्योगपति और व्यापारी भी अजित पवार के बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह नई महायुति सरकार का पहला और अजित पवार का 11वां बजट होगा। पूर्व वित्त मंत्री शेषराव वानखेड़े के बाद सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का गौरव अजित पवार को मिलेगा। अजित पवार को वित्तीय अनुशासन के सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है। वे जनता की नब्ज को समझते हुए बजट में लोक कल्याण के निर्णयों की घोषणा करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि राज्य की विकास प्रक्रिया को कोई नुकसान न पहुंचे। वे विकास परियोजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराने और बुनियादी ढांचे के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगातार सफल रहे हैं। कोविड संकट के दौरान जब कई राज्यों की अर्थव्यवस्थाएं संकट में थीं। तब महाराष्ट्र के वित्तीय अनुशासन को बिगड़ने नहीं देने के लिए अजित पवार की केंद्रीय स्तर पर प्रशंसा की गई है।

Maharashtra Budget से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें

किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, आदिवासी, छात्र और युवा उनके बजट के केंद्र में रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को 2021 के बजट की घोषणा करते हुए उन्होंने इसे राज्य की महिला शक्ति को समर्पित किया। 2022 का बजट स्वराज्य के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के स्मृति दिवस 11 मार्च को पेश किया गया। वे छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, बलिदान, समर्पण और स्वराज्य के प्रति निष्ठा के प्रति समर्पित थे। उन्होंने कृषि, उद्योग, संचार, स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास के पांच स्तंभों पर आधारित बजट भी पेश किया है। पिछले साल का चुनाव-पूर्व बजट एक व्यापक, क्रांतिकारी बजट था। उस बजट में जन-हितैषी, लोकप्रिय निर्णयों ने महायुति सरकार को फिर से सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोमवार को पेश होने वाले बजट से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं और जनता को पूरा भरोसा है कि अजित पवार उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

अजित पवार का 11वां बजट, रिकॉर्ड बनाने की ओर

अजित पवार (Ajit Pawar Maharashtra Budget) रिकॉर्ड बनाने की और उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज अपना 11वां बजट पेश करेंगे। इसके बाद वह शेषराव वानखेड़े (13 बार) के बाद दूसरे सबसे अधिक बार (11) बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री बन जाएंगे। शेषराव वानखेड़े ने 13 बार बजट पेश किया है। अजित पवार ने आज के बजट सहित 11 बार, इसके बाद जयंत पाटिल (10 बार) और सुशील कुमार शिंदे (9 बार) का स्थान है।

Latest News

Popular Videos