Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 29, 2025

Maharashtra 12th Results: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 5 मई को दोपहर 1 बजे होगा जारी

Maharashtra 12th Results: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (MSBSHSE) ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कक्षा 12वीं (HSC) का रिजल्ट सोमवार, 5 मई को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। यह परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के दौरान आयोजित की गई थी। बोर्ड के सचिव देवदास कुलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।  Maharashtra Board Result Date

डिजिलॉकर और ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट

राज्य भर में 9 मंडलों ने ये आयोजन कराया था यानी HSC परीक्षा का आयोजन बोर्ड के नौ विभागीय कार्यालयों द्वारा कराया गया था। इसमें पुणे, नागपूर, छत्रपती संभाजी नगर, मुंबई, कोल्हापूर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोकण मंडल शामिल हैं।  HSC Result 2025  यदि किसी छात्र को रिजल्ट से संबंधित कोई त्रुटि नजर आती है, तो वह अपने संबंधित कॉलेज या बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

Maharashtra 12th Results: यहां देख सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट:

छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रोल नंबर/सीट नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे:
https://results.digilocker.gov.in
https://mahahsscboard.in
http://hscresult.mkcl.org
https://results.targetpublications.org
https://results.navneet.com

डिजिलॉकर पर भी मिलेगी मार्कशीट

रिजल्ट के साथ ही छात्रों की डिजिटल मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे छात्रों को मार्कशीट पाने के लिए स्कूल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें घर बैठे ही मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। डिजिलॉकर का उपयोग करने के लिए छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करना होगा। मंडल ने यह भी बताया है कि राज्य के जूनियर कॉलेज अपने संस्थान के सभी छात्रों का समेकित रिजल्ट https://mahahsscboard.in के कॉलेज लॉगिन सेक्शन में जाकर देख सकेंगे।

छात्रों को क्या ध्यान रखना चाहिए?

अपना रोल नंबर या सीट नंबर पहले से तैयार रखें, धीमी इंटरनेट स्पीड के चलते वेबसाइट स्लो हो सकती है ऐसे में धैर्य रखें, रिजल्ट की PDF सेव करें या प्रिंट निकाल लें, बाद में डिजिलॉकर से डिजिटल मार्कशीट भी प्राप्त करें।  महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025

Latest News

Popular Videos