महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में शानदार काम के लिए बड़ा सम्मान मिला है। साकरी, महाराष्ट्र में स्थापित 25 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के सफल इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए महाजेनको को प्रतिष्ठित Gold SKOCH Award से नवाजा गया है। यह उपलब्धि महाजेनको के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है। यह सोलर पावर प्रोजेक्ट Mahagenco CMD Radhakrishna B, IAS के दूरदर्शी नेतृत्व और पूरी प्रोजेक्ट टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
Clean and Green Energy की दिशा में Mahagenco का मजबूत कदम
साकरी सोलर प्लांट के जरिए न सिर्फ बिजली उत्पादन बढ़ा है, बल्कि Renewable Energy, Green Power और Sustainable Development की दिशा में महाराष्ट्र को मजबूती मिली है। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी अहम कदम मानी जा रही है। 10 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में यह गोल्ड SKOCH अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान महाजेनको की ओर से Director (Projects) अभय हरने ने प्राप्त किया। समारोह में देशभर से आए कई प्रतिष्ठित संस्थानों और परियोजनाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें महाजेनको का नाम खास तौर पर चर्चा में रहा।
SKOCH Award से बढ़ी महाजेनको की पहचान
SKOCH Award Innovation, Good Governance और Public Impact Projects के लिए दिया जाता है। ऐसे में साकरी सोलर पावर प्लांट को गोल्ड कैटेगरी में चुना जाना महाजेनको की कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि यह अवॉर्ड महाजेनको को भविष्य में और ज्यादा सोलर व रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। कंपनी आने वाले समय में राज्य में स्वच्छ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रही है। महाजेनको की यह सफलता महाराष्ट्र को Clean Energy Hub बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!