app-store-logo
play-store-logo
September 13, 2025

भूकंप से फिर कांपी रूस के कामचटका की धरती, सूनामी के अलर्ट ने मचाई दहशत 

The CSR Journal Magazine
Russia Kamchatka Earthquake रूस के कमचटका इलाके में शनिवार को 7.1 मैग्नीट्यूड का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था जबकि USGS ने इसकी तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड और गहराई 39.5 किलोमीटर बताई। पिछले कुछ दिनों में रूस के इस हिस्से में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

फिर डोली कामचटका की ज़मीन

रूस में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रूस के कमचटका इलाके में शनिवार को भूकंप आया, जिसका मैग्नीट्यूड 7.1 दर्ज किया गया है। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे गहराई में दर्ज किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का दावा है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप के कारण इलाके में तेज सुनामी आने का खतरा है। हालांकि, कमचटका के पास मौजूद जापान में सुनामी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

तीन महीनों में दूसरा बड़ा झटका

रूस के कमचटका क्षेत्र के तट से दूर शनिवार को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी पुष्टि की है। भूकंप की गहराई समुद्र के भीतर रही, जिससे इसके झटके आसपास के इलाकों में जोर से महसूस किए गए। यह वही इलाका है, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था और उस समय प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी। इसी वजह से ताजा झटकोंने लोगों में चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि, फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की अपील की गई है।

चीन-अमेरिका ने सुनामी की दी चेतावनी

अमेरिका के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने जानकारी दी कि भूकंप का असर तटीय इलाकों पर हो सकता है। शुरुआती आकलन के मुताबिक, प्रशांत महासागर के नजदीकी हिस्सों में सुनामी का खतरा बन सकता है। हवाई जैसे दूरस्थ इलाकों पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। PTWC ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि वहां सुनामी का खतरा है या नहीं। वहीं चीन ने भी स्थानीय स्तर पर सुनामी की चेतावनी दी।

लोगों को किया गया अलर्ट

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने समुद्र किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया है। वहीं, आपदा प्रबंधन एजेंसियां लगातार हालात पर नजर रख रही हैं और घंटे-घंटे पर अपडेट जारी करने का ऐलान किया गया है। कमचटका क्षेत्र ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। यहां आए दिन छोटे-बड़े झटके आते रहते हैं। लेकिन 7.4 जैसी तीव्रता का झटका बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर सुनामी की वजह बन सकता है।

Ring Of Fire का हिस्सा कामचटका

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के शक्तिशाली भूकंप दुनिया को जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी की गहराई में हो रहे बदलावों की ओर भी इशारा करते हैं। कमचटका क्षेत्र को ‘Pacific Ring Of Fire’ का हिस्सा माना जाता है, जहां ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप सबसे ज्यादा आते हैं। 30 जुलाई को भी रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप ने तबाही मचाई। यह 1952 के बाद सबसे शक्तिशाली भूकंप था जिससे सुनामी का खतरा पैदा हो गया। रूसी विज्ञान अकादमी ने कहा कि भूकंप के बाद 7.5 तीव्रता तक के आफ्टरशॉक्स की आशंका है जो एक महीने तक जारी रह सकते हैं। प्रशांत क्षेत्र का रिंग ऑफ फायर भूकंपीय गतिविधियों का केंद्र है जहां कई देश बसे हैं। जुलाई में आया भूकंप 1952 के बाद इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था, जिसने न केवल स्थानीय स्तर पर हलचल मचाई, बल्कि जापान और प्रशांत तट के अन्य इलाकों में भी सुनामी का खतरा पैदा कर दिया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos