app-store-logo
play-store-logo
October 18, 2025

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ में लगी भीषण आग, कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा 

The CSR Journal Magazine
Amritsar–Saharsa Garib Rath Express Train Fire: पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कंप्रेसर फटने से हुए हादसे में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को दूसरे डिब्बों में भेजा और आग पर तुरंत काबू पा लिया।

सरहिंद के पास ट्रेन में लगी आग

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या 19 में आग लगी। ट्रेन में लुधियाना के कई कारोबारी सफर कर रहे थे। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही यात्री तुरंत अपने सामान के साथ ट्रेन से उतर गए। राहत दल ने सबसे पहले आग लगी बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया। हालांकि तब तक आग पास वाली 18 नंबर बोगी तक पहुंच चुकी थी। उसके आधे हिस्से में भी नुकसान हुआ। आग बुझने तक बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल चुकी थी।

किसी के हताहत होने की नहीं खबर, काबू में आई आग

इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया और स्थिति पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल के अनुसार, समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना में तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

‘धुआं बहुत था, समय पर ट्रेन रुक गई वरना बड़ा हादसा होता’

लुधियाना निवासी मुकेश गौतम, जो 18 नंबर बोगी में सफर कर रहे थे, ने बताया कि धुआं देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। “हमारे कोच में बैठे कई यात्री डर के मारे नीचे उतर गए। शुक्र है कि ट्रेन समय पर रुक गई, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।”

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 1716 किलोमीटर की दूरी 31.20 घंटे में तय करती है। यह ट्रेन अमृतसर से तीन दिन चलती है। इसमें बुधवार, शनिवार और रविवार का दिन शामिल है। अमृतसर और सहरसा के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन संख्या 12204 23 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है। ये हैं, ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, अंबाला अंत, दिल्ली, हापुड़, मोरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, NR, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर।
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में केवल एसी 3-टियर (3A) कोच हैं। इस ट्रेन में अमृतसर और सहरसा के बीच यात्रा का किराया 1,270 रुपये है। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस अमृतसर से 04.00 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन 11:20 बजे सहरसा पहुंचती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos