Lucknow के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से पीट दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिनमें छोटे बच्चे और युवती भी शामिल हैं। घटना का वीडियो Social Media पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बख्शी का तालाब के चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीट दिया। दबंग दुकानदारों ने छोटे बच्चों और युवती को भी नहीं बख्शा और उनसे भी जमकर मारपीट की गई। घटना के कई वीडियो Social Media पर वायरल हो गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद समेत कुछ अज्ञात पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश जारी है।
Lucknow की नफ़ासत पर लगा दाग
Lucknow जानकीपुरम के 60 फिट रोड निवासी पीयूष शर्मा सोमवार को अपनी बड़ी बहन पूजा, छोटे भाई ईशान, प्रिंस और मित्र रंजीत व उसकी बहन पूर्णिमा, भाई आशीष के साथ चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। वह मंदिर में टीनशेड के नीचे पहुंचे तभी कई दुकानदार जबरन अपनी दुकानों से प्रसाद लेने का दबाव बनाते हुए हाथ पकड़ने लगे। इस पर पीयूष मना करते हुए आगे बढ़ गए तो दुकानदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर दुकानदार अंकित और उसके अन्य साथियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। पीयूष के साथ मौजूद लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक साथ कई दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने लात-घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीयूष और उसके साथियों को पीटा। बचाने आई उसकी बहन से भी धक्का मुक्की हुई। अन्य श्रद्धालुओं ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो Social Media पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीयूष की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।
Shopkeepers chased and beat up devotees at Chandrika Devi Mandi in BIMARU Pradesh UP for refusing to buy prasad from their shop
— Dehatis of BIMARU (@HumansofBimaru) April 7, 2025