Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 17, 2025

Lucknow: मां चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने पीटा

Lucknow के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से पीट दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिनमें छोटे बच्चे और युवती भी शामिल हैं। घटना का वीडियो Social Media पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बख्शी का तालाब के चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीट दिया। दबंग दुकानदारों ने छोटे बच्चों और युवती को भी नहीं बख्शा और उनसे भी जमकर मारपीट की गई। घटना के कई वीडियो Social Media पर वायरल हो गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद समेत कुछ अज्ञात पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश जारी है।

Lucknow की नफ़ासत पर लगा दाग

Lucknow जानकीपुरम के 60 फिट रोड निवासी पीयूष शर्मा सोमवार को अपनी बड़ी बहन पूजा, छोटे भाई ईशान, प्रिंस और मित्र रंजीत व उसकी बहन पूर्णिमा, भाई आशीष के साथ चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। वह मंदिर में टीनशेड के नीचे पहुंचे तभी कई दुकानदार जबरन अपनी दुकानों से प्रसाद लेने का दबाव बनाते हुए हाथ पकड़ने लगे। इस पर पीयूष मना करते हुए आगे बढ़ गए तो दुकानदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर दुकानदार अंकित और उसके अन्य साथियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। पीयूष के साथ मौजूद लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक साथ कई दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने लात-घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीयूष और उसके साथियों को पीटा। बचाने आई उसकी बहन से भी धक्का मुक्की हुई। अन्य श्रद्धालुओं ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो Social Media पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीयूष की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी, नहीं पहुंची पुलिस

Lucknow: मंदिर के पास मारपीट होने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही दूर पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। घटना का वीडियो Social Media पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कराई। चंद्रिका देवी मेला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस से अराजकता करने वालों की दुकानें हटवाने की बात भी कही है। इस घटना से श्रद्धालुओं के बीच रोष व्याप्त हो गया है और देवस्थानों में पंडे-पुजारियों और दुकानदारों की गुंडागर्दी को लेकर लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं।

Lucknow में चंद्रिका देवी का सिद्धपीठ

Lucknow से 28 किमी. दूर बख्शी का तालाब में सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी का मंदिर है। यहां हर रोज भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि और खास पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। मान्यता है कि त्रेता युग में लक्ष्मण के पुत्र चंद्रकेतु अश्वमेध यज्ञ के अश्व को लेकर आदि गंगा गोमती नदी के तट पर कटक बासा के घनघोर जंगल में आराम के लिए रुके थे। इस तीर्थ पर अमावस्या के अवसर पर मेला लगने का इतिहास ढाई सौ साल से अधिक पुराना है। कटक बासा का नाम अब कठवारा हो गया जहां सिद्धपीठ स्थापित है। दूसरी तरफ यह भी कहां जाता हैं कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने शक्ति प्राप्त करने के लिए घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक को इस तीर्थ के बारे में बताया था। बर्बरीक ने यहां लगातार 3 साल तक मां चंद्रिका देवी की पूजा की थी। मंदिर के पास में एक कुंड है। मान्यता है कि इस कुंड में नहाने भर से ही सारे पाप धुल जाते हैं। व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता है। इस कुंड का पानी आज तक सूखा नहीं है।

Latest News

Popular Videos