उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस ने एक घर में छापा मारा है। इस दौरान पुलिस कोसलाउद्दीन नामक एक व्यक्ति के घर से सैकड़ों कारतूस और कई खतरनाक असलहों की बरामदगी हुई।
ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस ने एक हकीम के घर छापा मारकर सलाउद्दीन नामक इस व्यक्ति के घर से सैकड़ों कारतूस और कई खतरनाक असलहों की बरामदगी की, जिनमें कुछ बेहद घातक हथियार शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी से असलहा और वन्यजीव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस मलिहाबाद में सलाउद्दीन नामक व्यक्ति के घर पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर में भारी मात्रा में असलहा और कारतूस रखे हैं। मलिहाबाद कस्बे में सलाउद्दीन की संदिग्ध गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। इस कार्रवाई में उसके घर से न केवल हथियार, बल्कि वन्यजीवों के अवशेष भी मिले हैं जो तस्करी के गंभीर संकेत दे रहे हैं।
लखनऊ के मलीहाबाद और रहीमाबाद थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चलाया जिसमें स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई। Lucknow पुलिस ने सलाउद्दीन के घर से 7 एयरगन, एक रायफल (.22 बोर), 4 अर्धनिर्मित बट, असलहा निर्माण के उपकरण, एक देशी तमंचा (.315 बोर), 3 पिस्टल, दो देशी तमंचा (.22 बोर), 10 कारतूस (.315 बोर), 68 कारतूस (.22 बोर), 30 कारतूस (12 बोर), 40 खोखा कारतूस (.22 बोर), 2 जिंदा कारतूस (.32 बोर), 1 खोखा कारतूस (.32 बोर), 6 बांका, 2 छुरी, 1 आरी सहित अन्य सामग्री बरामद की।
वन्यजीव तस्करी का भी खुलासा
छापेमारी के दौरान Lucknow पुलिस को आरोपी के पास से प्रतिबंधित वन्यजीव हिरन की खाल भी मिली, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। इस बरामदगी के आधार पर पुलिस ने सलाउद्दीन के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपी के अन्य राज्यों से भी संपर्क होने की संभावना जताई जा रही है। बरामद सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का मानना है कि सलाउद्दीन इस नेटवर्क का प्रमुख सदस्य हो सकता है और उससे आगे की पूछताछ से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के घरों से लोगों को हटाकर तलाशी अभियान जारी है।
बीवी टीचर, बेटी नॉर्वे में, सलाउद्दीन तस्कर
ADCP जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ‘सूचना के आधार पर मलिहाबाद स्थित हकीम के घर से असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं । आसपास के लोगों ने बताया है कि उसके घर से ड्रिल मशीनों की आवाज आती रहती थी। उससे डर लगता था। मलिहाबाद में छापेमारी के दौरान सलाहुद्दीन अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिला। इसके अलावा ओवैस नाम का युवक भी था। जांच-पड़ताल में सामने आया कि सलाहुद्दीन अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था। मिर्जागंज निवासी सलाहुद्दीन उर्फ लाला की पत्नी टीचर है। उसकी दो बेटियां हैं- एक नॉर्वे में और दूसरी लखनऊ में ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है। पुलिस ने मलिहाबाद थाने में सलाउद्दीन को हिरासत में रखा है। मामले में यूपी ATS एक्टिव हो गई है।
थाने के बगल में अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस को भनक तक नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलाहुद्दीन काफी दिनों से अवैध हथियारों की पूरे यूपी में सप्लाई कर रहा था। उसका घर थाने के बगल में होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। यहां तक कि पुलिस को भी भनक नहीं लगी। थाने से महज़ 100 मीटर की दूरी पर हकीम चला रहा था अवैध हथियारों की फैक्ट्री! डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण ने बताया- थाना मलिहाबाद में आयुध अधिनियम और हिरन की खाल मिलने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
The Election Commission had mistakenly listed alive individuals namely Maya Das, Monirul Molla and Harekrishna Giri as 'dead' in the SIR list. In response,...
The convoy of Leader of Opposition Suvendu Adhikari was attacked by miscreants. The incident occurred around 8:30 PM on Saturday on Chandrakona Road, under...
In a significant constitutional and political confrontation, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has issued a third, sharply worded letter to Chief Election Commissioner...