Lucknow Crime: सिपाही पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव कर अपना दर्द बयां किया। महिला BKT में तैनात सिपाही अनुराग की 35 वर्षीय पत्नी सौम्या उर्फ तनु थी।
सिपाही पति की प्रताड़ना से पीड़ित सौम्या ने दी जान
सिपाही पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर सौम्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव कर अपना दर्द बयां किया। बीकेटी में तैनात सिपाही अनुराग की 35 वर्षीय पत्नी सौम्या उर्फ तनु थी। लाइव वीडियो में सौम्या ने अपने सिपाही पति अनुराग, जेठ, नंदोई और अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और सौम्या का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर की जाएगी।
सुबह हुई मारपीट, फिर कर ली खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि सौम्या मूलरूप से मैनपुरी के पुतैना रोड की रहने वाली थी। अनुराग बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल पर तैनात है और बाना गांव में लालता सिंह के मकान पर कमरा लेकर पत्नी के साथ किराये पर रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि अनुराग ने रविवार सुबह ही सौम्या को पीटा था, जिससे चीख-पुकार की आवाजें बाहर तक आ रही थीं। कुछ देर बाद ही सौम्या ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
इंस्टाग्राम पर दिखाए अत्याचार के सबूत
Uttar Pradesh Constable’s Wife Takes Own Life After Heart-Wrenching Video
Lucknow: Soumya Kashyap, wife of constable Anurag Singh, died by
su!cide.In a tearful video, she accused her husband and in-laws of abuse and dowry harassment, displaying her injuries. She claimed her… pic.twitter.com/BTyNenUl5l
— 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗢𝗯𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲𝗿 (@IndiaObserverX) July 27, 2025
पुलिस ने कमरे से शव को कब्जे में लेकर मोबाइल जब्त किया, जिसमें सामने आया कि सौम्या 12 बजे के करीब इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी और दो वीडियो डाले थे। पहली वीडियो में उसने पिटाई के बाद शरीर पर चोट के निशान दिखाए थे, जबकि दूसरे वीडियो में वह फंदे के साथ खड़ी थी। वीडियो में सौम्या ने बताया कि अनुराग के साथ-साथ नंदोई संजय, जो रायबरेली में पुलिस में हैं, जेठ रंजीत जो वकील हैं, सभी पति की दूसरी शादी कराना चाहते हैं। उनके कहने पर अनुराग दहेज की मांग करते हुए उन्हें पीटता और प्रताड़ित करता है ताकि उसे मारकर दूसरी शादी कर सके।
पुलिस से नहीं मिली सौम्या को मदद
सौम्या ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उसने थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में, उसने वीडियो बनाकर यह कदम उठाया है और अपनी मांग रखी है कि सीएम उन्हें न्याय दिलाएं और सभी आरोपियों को सजा मिले। थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की शिकायत, लेकिन सुनवाई नहीं कई गई। सौम्या ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी, पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। मकान मालिक लालता सिंह ने बताया कि पिटाई के वक्त अनुराग किसी की नहीं सुनता था। इसी कारण कई बार कमरा खाली करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस का दबाव बनाते हुए घर खाली करने से इनकार कर दिया।
सौम्या ने कहा-बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं
नामः सौम्या कश्यप
स्थानः लखनऊ, उत्तर प्रदेश
घटना का दिनः(27-28 जुलाई 2025)
मुख्य आरोपः ससुराल की ओर से मानसिक उत्पीड़न, धमकियां, और पति को दूसरी शादी के लिए दबाव !
इंस्टाग्राम पर रो-रोकर उत्पीड़न की दास्तान सुनाने के बाद कॉन्सटेबल की पत्नी ने दे दी जान… pic.twitter.com/wEBVODk8xK
— Arvind Sah (@ArvindS31775046) July 28, 2025