New Rules from October 1: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही कई अहम नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। चाहे घर के LPG Cylinder Price हों, रेल टिकट बुकिंग के नियम हों, पेंशन से जुड़े बदलाव हों या फिर UPI Payment System में होने वाला परिवर्तन सबका असर आम जनता की जेब और कामकाज पर पड़ेगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
LPG Cylinder की कीमतें बदल सकती हैं
हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। 1 अक्टूबर से भी कीमतों में बदलाव हो सकता है। पिछली बार अप्रैल 2025 में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में दाम बदले गए थे। चूंकि अब त्योहारों का सीजन है, ऐसे में लोग एलपीजी की कीमतों पर खास नज़र बनाए हुए हैं।
रेलवे टिकट बुकिंग में नया नियम
रेलवे ने टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है। 1 अक्टूबर 2025 से अब वही यात्री पहले 15 मिनट में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार कार्ड वेरिफिकेशन हो चुका है। यह नियम IRCTC App और वेबसाइट दोनों पर लागू होगा। अभी तक यह सुविधा सिर्फ Tatkal Booking के लिए थी, लेकिन अब सामान्य बुकिंग पर भी यह लागू होगी।
New Rules from October: पेंशन स्कीम में बदलाव
1 अक्टूबर से NPS (National Pension System), Atal Pension Yojana और NPS Lite से जुड़े नए नियम लागू होंगे। PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने CRA (Central Recordkeeping Agency) से जुड़े शुल्कों में बदलाव किया है। अब सरकारी कर्मचारियों को नया PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे। वहीं NPS Lite ग्राहकों के लिए भी शुल्क ढांचा आसान किया गया है।
UPI Payment में बदलाव, बैंकों की छुट्टियां रहेंगी लंबी
UPI Transactions में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से P2P (Peer-to-Peer) Transfer यानी सीधे एक यूज़र से दूसरे यूज़र को पैसे भेजने की सुविधा हटाई जा सकती है। यह फीचर अब तक PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स पर काफी लोकप्रिय था। लेकिन सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए इसे हटाने की तैयारी है। इसका असर करोड़ों यूज़र्स पर पड़ेगा। अक्टूबर में Festival Season के चलते बैंकों की छुट्टियां भी ज्यादा होंगी। RBI Holiday List के अनुसार इस महीने 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें दशहरा, दिवाली, छठ पूजा, लक्ष्मी पूजा और महर्षि वाल्मीकि जयंती जैसे त्योहार शामिल हैं। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम करना है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही प्लान बनाएं।
ये बदलाव आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालेंगे
1 अक्टूबर से लागू होने वाले ये बदलाव आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालेंगे। जहां LPG Cylinder Price Hike जेब पर बोझ डाल सकता है, वहीं Rail Ticket Booking Rule यात्रियों को सुरक्षित बुकिंग की सुविधा देगा। इसी तरह Pension Rule Changes से रिटायर लोगों पर असर होगा और UPI Payment Change से डिजिटल लेन-देन की आदत बदल सकती है। कुल मिलाकर, नए महीने के साथ आने वाले ये बदलाव हर घर-परिवार को प्रभावित करेंगे। इसलिए अभी से अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि त्योहारों के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Durga Puja celebration in Howrah's Shibpur neighborhood is a remarkable example of cultural endurance, now marking its 104th year of continuous tradition. What...