“Looteri Dulhan” arrested in Bhopal: राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने 25 बार शादी कर दूल्हों को लूटने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा (Looteri Dulhan Anuradha) को भोपाल से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भोपाल से लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने खुद को बोगस ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और इस शातिर महिला को हिरासत में लिया। Woman marries 25 men in 7 months in massive matrimonial scam.
शादी के नाम पर ठगी, फिर फरार
मानटाउन थाना पुलिस के मुताबिक, अनुराधा पत्नी विशाल पासवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है और फिलहाल भोपाल के शिव नगर में रह रही थी। उस पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज था। 3 मई को विष्णु शर्मा नाम के युवक ने शिकायत दी थी कि उसने एक महिला और दलाल पर भरोसा कर दो लाख रुपये दिए और अनुराधा से कोर्ट मैरिज की। कुछ दिन साथ रहने के बाद वह महिला घर से गहने, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।
अब तक 25 बार शादी, सबको लूटा
जांच में पता चला कि अनुराधा अब तक 25 से ज्यादा लोगों से शादी कर उन्हें लूट चुकी है। लुटेरी दुल्हन गैंग भोपाल से ऑपरेट किया जा रहा था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन शामिल हैं। ये लोग फर्जी मैरिज एजेंट बनकर भोले-भाले युवकों से संपर्क करते, लड़कियों की फोटो दिखाकर सौदा 2 से 5 लाख रुपये में तय करते और फिर शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन फरार हो जाती।
भोपाल में गब्बर से की थी हालिया शादी
पुलिस ने बताया कि हाल ही में अनुराधा ने भोपाल निवासी गब्बर नामक युवक से दो लाख रुपये लेकर शादी की थी और वहां भी वही स्क्रिप्ट दोहराई – शादी के कुछ दिनों बाद कीमती सामान लेकर भाग गई। पुलिस ने सटीक योजना बनाकर उसे भोपाल से दबोच लिया।
गिरोह के अन्य सदस्य निशाने पर
फर्जी शादी गिरोह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अनुराधा से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इस गिरोह का जाल कई राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस अब भोपाल सहित अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की तैयारी कर रही है।
पुलिस की अपील: सतर्क रहें
मानटाउन थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी के लिए एजेंट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सौदा करने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें। ऐसे गिरोह भोले भाले युवकों को शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। फिलहाल अनुराधा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे इस गिरोह की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।