Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 20, 2025

Working Conditions of Loco Pilot: लोको पायलटों को मिल रही जबरदस्त सुविधाएं, काम करने का माहौल पहले से बेहतर

Working Conditions of Loco Pilot: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बीते कुछ सालों में लोको पायलटों के लिए वर्किंग कंडीशन में जबरदस्त सुधार किए हैं। ट्रेन चलाने वाले इन जिम्मेदार कर्मचारियों को अब आराम, सुरक्षा और सुविधा तीनों मिल रही है। 2014 से पहले तक Indian Railways Running Rooms की हालत बेहद साधारण थी। लेकिन अब सभी रनिंग रूम AC हो चुके हैं। यहां लोको पायलटों के लिए आराम करने, नहाने और खाने की बेहतर व्यवस्था की गई है। इससे लंबे रूट के बाद उन्हें आराम करने में कोई परेशानी नहीं होती। Train Ticket News

Working Conditions of Loco Pilot: लोको केबिन में भी हुआ बड़ा बदलाव, शौचालय भी जोड़े जा रहे

ट्रेन के इंजन यानी लोको केबिन में पहले न तो AC था और न ही आरामदायक सीटें। अब आधे से ज़्यादा Locomotive Cabins को अपग्रेड किया जा चुका है। इनमें एर्गोनोमिक सीट, AC और जरूरी कंट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे लोको पायलटों को लंबी ड्यूटी में थकान कम होती है। 2014 से पहले किसी भी लोकोमोटिव में Toilet Facility for Loco Pilots नहीं थी। अब नए इंजनों में शौचालय लगाया जा रहा है, और पुराने इंजनों में रेट्रोफिटिंग के जरिए यह सुविधा जोड़ी जा रही है। इससे ड्यूटी के दौरान लोको पायलटों को काफी राहत मिल रही है।

Working Conditions of Loco Pilot: सुरक्षा के लिए हाईटेक तकनीकें

अब ट्रेन ऑपरेशन को सुरक्षित बनाने के लिए कई नई तकनीकें इस्तेमाल हो रही हैं, जैसे कि Fog Safety Device, Driver Alert System, Improved Breaking System, और Kavach System in Trains इन तकनीकों की मदद से लोको पायलटों का तनाव कम हुआ है और ट्रेनों की सुरक्षा भी बढ़ी है। Loco Pilot Facilities

टॉयलेट ब्रेक और स्नैक्स की भी व्यवस्था Loco Pilot Facilities

Goods Trains, Suburban Trains और Passenger Trains में लोको पायलटों के टॉयलेट ब्रेक और स्नैक्स ब्रेक का भी ख्याल रखा जाता है। मालगाड़ियां अक्सर स्टेशनों या यार्ड में रुकती हैं, जहां पायलट आराम से शौचालय और नाश्ते का उपयोग कर सकते हैं। पैसेंजर ट्रेनों में जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होती है, उस दौरान भी लोको पायलट इन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। मेट्रो और लोकल ट्रेन के पायलट टर्मिनल स्टेशन पर शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। Many steps taken to improve Working Conditions of loco pilots.

वॉकी-टॉकी से बेहतर समन्वय, लोको पायलटों की मेहनत को मिल रही है सही पहचान

अब लोको पायलटों को Walkie Talkie Communication की सुविधा भी दी गई है, जिससे वे स्टेशन कर्मचारियों से लगातार संपर्क में रहते हैं और कोई भी जरूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Indian Railways Loco Pilot Facilities में जो बदलाव आए हैं, वो बेहद सराहनीय हैं। इससे लोको पायलटों का काम आसान हुआ है, उन्हें बेहतर आराम मिलता है और सुरक्षा का स्तर भी बढ़ा है। रेलवे का यह कदम न सिर्फ कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से भी अहम है।

Latest News

Popular Videos