समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जन्मजात दिल की बीमारी के साथ पैदा हुए बच्चों की मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आरईसी लिमिटेड ने नई रायपुर में अत्याधुनिक श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में एक कार्डियक वार्ड का उद्घाटन किया गया। आरईसी लिमिटेड के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने डॉक्टरों, मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों और आरईसी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में “आरईसी गिफ्ट ऑफ लाइफ- कार्डियक वार्ड” का उद्घाटन किया।
REC के सीएसआर से होगा बच्चों के दिल का ऑपरेशन
लाइफ सेविंग पेडियेट्रिक कार्डियक केयर सर्जरी (Life Saving Paediatric Cardiac Care Surgeries) के लिए समर्पित कार्डियक वार्ड को पिछले छह महीनों में आरईसी की सीएसआर (CSR of REC Limited) पहलों के तहत सहायता प्रदान की गई है। इन पहलों ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के जन्मजात हृदय रोगों के साथ पैदा हुए 1,000 बच्चों की सफलतापूर्वक सहायता की है, जो स्वास्थ्य सेवा की सुलभता में सुधार के लिए आरईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई रायपुर में अत्याधुनिक श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के आरईसी गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्डियक वार्ड आधुनिक मेडिकल सुविधाओं और कुशल डॉक्टर्स की एक समर्पित टीम द्वारा सुसज्जित है। यह सुविधा समाज के सभी वर्गों के रोगियों को life-saving cardiac care की सुविधा प्रदान करेगी।
REC Limited के CMD Vivek Kumar Dewangan ने The CSR Journal से ख़ास बातचीत में बताया कि REC की ये पहल जरूरतमंद लोगों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता पर आजीवन सकारात्मक परिणाम सामने आते रहेंगे, जिससे बच्चे अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि आरईसी अपने सीएसआर ये ये पहल कर रहा है। आरईसी विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक महारत्न कंपनी है और बड़े पैमाने पर Health, Education और Infrastructure जैसे सेक्टर्स में काम करती है।