Ceasefire Violation by Pakistan: सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, बारामुला और अन्य संवेदनशील इलाकों में एक के बाद एक 10 से ज्यादा धमाके सुनाई दिए। इसके अलावा, श्रीनगर के आसमान में ड्रोन मंडराते हुए देखे गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। Blackout in Kashmir, Ceasefire Violation स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर, बारामुला और पठानकोट समेत कई शहरों में ब्लैकआउट (बिजली बंद) कर दिया गया है ताकि ड्रोन या अन्य हमलों की आशंका से बचा जा सके।
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025