Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 20, 2025

इजरायल का आरोप- सीज़फायर लागू होने के बाद ईरान ने दागी मिसाइलें 

The CSR Journal Magazine
Israel-Iran Ceasefire: जंग में ईरान लगातार कमजोर पड़ता जा रहा था। हालांकि, संघर्ष विराम (Ceasefire) से ठीक पहले जंग के अन्य देशों तक फैलने के संकेत मिले थे। उस समय परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले के अगले दिन ईरान ने अमेरिका के कतर स्थित अल-उदैद वायुसेना अड्डे और इराक के सैन्य अड्डे में बने अमेरिकी सैनिकों के आवासों पर हमले किए थे।

Israel-Iran के बीच सीज़फायर की घोषणा

Israel Iran Ceasefire- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इजरायल और ईरान ने ‘पूर्ण और समग्र युद्ध विराम’ समझौता कर लिया है। इसके साथ ही 12 दिन से चली आ रही जंग समाप्त हो गई है। इस जंग में 400 से ज्यादा ईरानी और 24 इजरायली नागरिकों की जान चली गई। कतर की मध्यस्थता में अमेरिका ने युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया, जिसे ईरान ने स्वीकार कर दिया।
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सेना और वहां के लोगों का धन्यवाद दिया। हालांकि इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। वहीं, इजरायल ने भी युद्ध विराम के दावे पर चुप्पी साध रखी है और अभी तक इसके अमल पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने अपना मकसद पूरा किया’

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपने प्रमुख सुरक्षा लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। उनके अनुसार, “हमने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के दोहरे खतरे को खत्म किया, तेहरान के आसमान पर एयर कंट्रोल लिया और ईरानी सरकार के दर्जनों अहम ठिकानों को तबाह किया।” नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी खास तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी डिफेंस सपोर्ट और ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने में उनकी भूमिका के लिए आभारी हैं।” ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर सीजफायर की पुष्टि करते हुए दोनों देशों से इसका पालन करने की अपील की।
इजरायल का आरोप है कि संघर्ष विराम समझौते के चंद घंटों बाद ही ईरान ने इसे तोड़ दिया। इजरायल के मुताबिक, ईरान ने एक के बाद एक मिसाइलें दागीं, जिनसे नुकसान हुआ। इस पर ईरान की सफाई नहीं आई है। वहीं ईरान द्वारा मिसाइलों से फिर हमला किए जाने की खबरों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान को ऐसा नहीं करना चाहिए। सीज़फायर लागू है और मैं चाहता हूं कि यह हमेशा बना रहे।

ट्रंप ने किया था सीज़फायर का एलान

ट्रंप ने सोशल पोस्ट पर लिखा- सभी को बधाई। इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह सहमति बन गई है कि पूर्ण और समग्र युद्ध विराम होगा।
ट्रंप के अनुसार, दोनों देशों ने अपने अंतिम मिशन को पूरा करने के लिए कुछ घंटों का वक्त लिया है। ईरान युद्ध विराम की शुरुआत करेगा। इसके 12 घंटे बाद इजरायल भी पूरी तरह शांत हो जाएगा। युद्ध को आधिकारिक तौर पर 24 घंटे बाद समाप्त माना जाएगा।

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनई का खास ट्वीट

ट्रंप की घोषणा के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनई ने अंग्रेजी और हिन्दी में ट्वीट किए, जिनका मतलब एक ही है। लेकिन फारसी में उनका ट्वीट अलग है। खामनेई ने लिखा है- जो लोग ईरान के इतिहास और क़ौम से वाक़िफ़ हैं, वह जानते हैं कि ईरानी क़ौम कभी शिकस्त तस्लीम नहीं करती। खामेनई ने  फारसी में भी ट्वीट किया है। जिसका अर्थ भी समान है। लेकिन उसकी लाइनें अलग तरह से हैं। उनके फारसी ट्वीट का अनुवाद इस प्रकार है-  हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। और हम किसी भी परिस्थिति में किसी से कोई उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेंगे। और हम किसी के उत्पीड़न के आगे झुकेंगे नहीं! यह ईरानी राष्ट्र का तर्क है।

Latest News

Popular Videos