Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 26, 2025

रेलवे में पहली बार दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ख़राब किडनी को निकाला गया

रेलवे ने मेडिकल फील्ड में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे में पहली बार ऐसा हुआ है कि दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ख़राब किडनी को निकाला गया है। दरअसल केंद्रीय अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज में 57 वर्षीय चंदा देवी प्रतापगढ़ निवासी जिसका एक किडनी बहुत बड़ी पथरी और बार-बार इंफेक्शन के कारण पूरी तरह ख़राब हो गया था। जिसकी वजह से महिला असहनीय दर्द और बुखार से पीड़ित थी I इस मरीज का सफल ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक तरीके से किया गया। यह ऑपरेशन डॉ. अभिषेक शुक्ला और  डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन (उत्तर मध्य रेलवे)  द्वारा किया गया।

Laparoscopic Surgery कर निकाला किडनी, 90 मिनट में सफल सर्जरी

खास बात ये है कि यह ऑपरेशन बिना चीरफाड़ के दूरबीन विधि (Laparoscopic Surgery) से बहुत छोटे छेदों के द्वारा ख़राब किडनी को 90 मिनट में बाहर निकाल दिया गया। यह ऑपरेशन रेलवे हॉस्पिटल में दूरबीन विधि के द्वारा पहली बार सफलतापूर्वक किया गया I लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पारंपरिक ओपन सर्जरी के तुलना में कई लाभ प्रदान करती है जैसे कम दर्द, जल्दी रिकवरी, छोटा निशान, हॉस्पिटल में कम समय तक रहना, कम रक्त स्राव, जल्दी अपने रूटीन काम पर लौटनाI

सही निदान और सही इलाज से ठीक हो सकता है किडनी की समस्या

मरीज को काफी समय से गुर्दे में पथरी (Kidney Stone) की समस्या थी जिसके लिए किसी डाक्टर को न दिखा कर गाव में झाड़, फुक और झोला छापो के चकरो में फंसी थी और इलाज में काफी समय ओर पैसा बर्बाद किया। सर्जन डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गुर्दे और उसकी पथरी के समय पर और उचित इलाज के लिए क्वालिफाइड डाक्टर से संपर्क करना ही सही रहता है अन्यथा कई बार अज्ञानता या इलाज में लापरवाही के वजह से मरीज को अपना गुर्दा गवाना पड़ता है। इस ऑपरेशन की सफलता से चंदा देवी के परिवार को बहुत राहत मिली है।

Latest News

Popular Videos