app-store-logo
play-store-logo
September 3, 2025

Lalbaugcha Raja VIP Darshan Controversy: लालबाग के राजा में वीआईपी दर्शन पर भयानक बवाल, मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस

The CSR Journal Magazine

आम भक्तों के अधिकारों का हनन, वकीलों ने की शिकायत

Mumbai Ganeshotsav 2025 News – मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार त्योहार के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मंडल की ओर से VIP Darshan at Lalbaugcha के लिए अलग व्यवस्था की गई थी, जिससे आम भक्तों को घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। इस भेदभाव के खिलाफ मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र सरकार और लालबागचा राजा मंडल को नोटिस जारी किया है।

Lalbaugcha Raja VIP Darshan Controversy: VIP लाइन से आम भक्तों में नाराज़गी

शिकायत करने वाले वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा का कहना है कि VIP वर्ग को आसानी से प्रवेश मिल रहा था, जबकि आम श्रद्धालु कई-कई घंटे तक लंबी लाइन में फंसे रहे। शिकायत में कहा गया है कि यह श्रद्धालुओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। वहीं, कई महिलाओं और दिव्यांग भक्तों ने भी आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ और उन्हें उचित सुविधा नहीं मिली।

Lalbaugcha Raja VIP Darshan Controversy: सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल

Ganeshotsav Crowd Management पर भी सवाल खड़े हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम श्रद्धालुओं को बहुत संकरी जगह से दर्शन करवाया जा रहा था। भीड़ ज्यादा होने पर भगदड़ की आशंका बनी हुई थी, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। इससे पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

मानवाधिकार आयोग ने भेजा सख्त नोटिस

मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अनंत बदर ने इस पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। यह नोटिस महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुंबई पुलिस आयुक्त, BMC कमिश्नर, लालबागचा राजा मंडल के अध्यक्ष और सचिव को भेजा गया है। आयोग ने सभी से छह हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है।

7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

आयोग ने साफ कहा है कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी भक्तों को सम्मान पूर्वक और समान अधिकारों के साथ दर्शन का अवसर मिलना चाहिए। अब 7 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई तय की गई है।

भक्तों की उम्मीद – सबको मिले बराबरी का हक

इस पूरे विवाद के बाद आम श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी मांग यही है कि आने वाले वर्षों में VIP और आम भक्तों में भेदभाव न हो। गणेशोत्सव जैसे Public Festival में सभी को एक जैसी सुविधा और समान अधिकार के साथ दर्शन का मौका मिलना चाहिए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos