app-store-logo
play-store-logo
October 1, 2025

Lakhimpur Kheri: इश्क की सजा प्रेमी को पेड़ से बांधा, बेरहमी से पीटा और गर्म तवे बिठाया?

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश के Lakhimpur Kheri जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग में युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने खौफनाक सजा दी। आरोप है कि युवक को न सिर्फ पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसका सिर मुंडवाकर hot tawa पर बैठा दिया गया। यही नहीं, घटना का वीडियो बनाकर उसे social media पर वायरल भी कर दिया गया।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा

मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक Raju Yadav, जो कि थाना मैलानी क्षेत्र के भरिगवां गांव का निवासी है, का मोहम्मदी क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से शादी करने की योजना भी बना रहे थे।
24 सितंबर की रात करीब 8 बजे प्रेमिका ने युवक को फोन कर घर बुलाया। जैसे ही वह घर पहुंचा, युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पीड़ित का आरोप है कि पांच लोगों ने मिलकर उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका सिर मुंडवाकर उसे गर्म तवे पर बैठा दिया गया।

Video बना कर सोशल मीडिया पर Viral किया

राजू यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि युवती के परिवार वालों ने उसे चोर बताकर इस घटना का video recording किया और बाद में उसे social media पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी तूल पकड़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए गोला स्थित Community Health Centre (CHC) भेजा। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

Police ने 5 आरोपियों पर केस दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने मस्तीपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव, पुनीत यादव, जसविंदर यादव, जितेंद्र यादव और सुमित यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है।
Inspector Umesh Chaurasia ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। पांचों आरोपियों के खिलाफ relevant IPC sections में केस दर्ज हुआ है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना ने खड़े किए कई सवाल

यह पूरा मामला समाज में बढ़ती mob justice मानसिकता और honour-based violence को उजागर करता है। प्रेम प्रसंग जैसे निजी मामलों को लेकर इस तरह की हिंसक घटनाएं सवाल खड़े करती हैं। कानूनी जानकारों का कहना है कि चाहे परिवार असहमति जताए, लेकिन किसी भी व्यक्ति को इस तरह की अमानवीय सजा देना कानून के खिलाफ है।
पुलिस अब वीडियो फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और कई लोग इसे “मानवता को शर्मसार करने वाली घटना” बता रहे हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos