Amazon में हाल ही में हुई छंटनी की लहर ने हजारों कर्मचारियों को प्रभावित किया है। अब ये पूर्व कर्मचारी अपनी बेरोजगारी, संघर्ष और नए अवसरों की तलाश की कहानी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, खासकर TikTok और LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स पर।
LinkedIn, TikTok पर उड़ेल रहे अपना दर्द
जहां एक ओर LinkedIn पेशेवर नेटवर्किंग के लिए जाना जाता है, वहीं TikTok जैसी मनोरंजन ऐप अब कई लोगों के लिए भावनात्मक और सामाजिक सहारा बन चुकी है। सैकड़ों Amazon कर्मचारी अपने अनुभव बताते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वे बताते हैं कि छंटनी की खबर उन्हें कैसे मिली, उन्होंने अपने बॉस से आखिरी बातचीत कैसे की, और अब वे अपने करियर को किस दिशा में ले जा रहे हैं।
‘कॉर्पोरेट से कैमरे तक’- एक नई लहर
कई कर्मचारी, जिन्होंने पहले कभी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं किया था, अब TikTok पर खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं। ‘LayoffTok’ नाम से TikTok पर एक पूरा ट्रेंड चल पड़ा है, जहां अलग-अलग देशों के पूर्व कर्मचारी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इनमें से कई वीडियो भावनात्मक हैं, तो कई व्यंग्य और हंसी में दर्द छिपाए हुए हैं। वहीं LinkedIn पर हजारों लोग “#OpenToWork” टैग के साथ अपनी नई नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। कई Amazon कर्मचारियों ने लिखा कि भले ही नौकरी जाना कठिन था, लेकिन इससे उन्हें खुद को फिर से पहचानने का मौका मिला। कुछ ने इसे “corporate detox” तक कहा है।
‘कृपया बेरोज़गार के लिए दान करे करें’
“@montanajoyce: Get ready with me to go to work!!! Except I got laid off this morning! Shoutout to you Amazon I’m about to be poor so please donate to my charity link pinned to the comments!!!!! #amazon #layoffs #fyp “- एक ऐसी TikTok वीडियो जहां एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने उस सुबह नौकरी खत्म होने की सूचना पाई।
Massive layoffs (30,000) coming to Amazon. I was laid off twice, once 3 days after adopting my daughter. My wife had quit her job to stay at home with our new baby, and now I was out of work too.
We went from two incomes and no kids to no incomes and a child in just days.
— Ethan Evans (@EthanEvansVP) October 28, 2025
“I Will Miss All Of Them”
“Just got laid off from Amazon Games San Diego (including like 99 % of the studio), the team I worked with was incredible and I will miss all of them. If I had the opportunity to work with them again I would take it in a heartbeat!”- एक पूर्व कर्मचारी का ट्वीट-शैली अभिव्यक्ति, जिसने बताया कि उनका विभाग लगभग पूरी तरह प्रभावित हुआ।
“कुछ नया नहीं, कई Layoffs देखे”
“Amazon just announced that they will cut 30 000 corporate jobs. During my 6.5 years at AWS, and 20+ years in IT, I witnessed several layoff …”- एक LinkedIn पोस्ट।
“Amazon just laid off over 30000 people, and my feed is full of people who’re impacted. No matter how companies try to frame it …”- एक और LinkedIn उपयोगकर्ता का पोस्ट।
“शुरू होने से पहले खत्म”!
“My friend was crying after layoff. His role was terminated immediately without even a closure. Let me tell you he is from very good NIT No …”- एक LinkedIn पोस्ट जिसमें तत्काल प्रभाव वाली छंटनी एवं भावनात्मक प्रभाव का जिक्र है।
भारतीय भी कर रहे पोस्ट पर अनुभव साझा
“I was shocked to hear the recruiter say that but after countless interviews and no offers, I began to think it is probably right.”- एक एक्स-एमेज़न कर्मचारी ने सोशल पोस्ट में लिखा कि छंटनी के बाद उन्हें कई इंटरव्यू मिले पर कोई नौकरी नहीं मिली।
“Got laid off today. Work-life balance had been rough — I barely had time to spend with my baby… I take it back — it doesn’t feel good at all to be fired.”- एक कर्मचारी ने लिखा कि उन्होंने 4 साल काम किया था Amazon में लेकिन अचानक नोटिस मिला।
My friend from Amazon told me how she saw an entire team, including the manager get laid off right in front of her eyes within seconds. The way they had to leave the office was heartbreaking. These Amazon layoffs are massive, entire orgs just wiped out. The testing teams Q3 and…
— Prapti (@praptichilling) October 29, 2025
किसी की छंटनी से कोई हुआ खुश
“My relative’s son got laid off from Amazon today… He used to brag a lot about his salary and job… Because of that, all of us cousins would often get compared to him… Honestly… now… no job is truly stable these days.”- Bengaluru-based एक सोशल-पोस्ट में बताया गया।
“Other Companies Are Expected To Follow”
“BREAKING: Amazon has started laying off over 30,000 employees from yesterday! And many other companies are expected to follow.”- एक LinkedIn पोस्ट जिसमें भारत से भी उपस्थिति रखते कर्मचारियों ने इस छँटनी-लहर का उल्लेख किया है।
Amazon ने 30,000 कर्मचारियों की छंटनी की
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने लागत घटाने और पुनर्गठन के तहत दुनियाभर में करीब 30,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह कटौती मुख्यतः AWS, प्राइम वीडियो, एलेक्सा और गेमिंग यूनिट्स में की गई है। कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें अचानक ईमेल के ज़रिए नौकरी से निकाल दिया गया। भारत में भी इस फैसले का असर सैकड़ों कर्मचारियों पर पड़ा है। कंपनी का कहना है कि यह कदम “व्यापार को दीर्घकालिक रूप से स्थिर और लाभकारी बनाने” के लिए उठाया गया है।
कंपनी का रुख और टेक सेक्टर की स्थिति
Amazon ने इस वर्ष के दौरान लागत घटाने और पुनर्गठन के तहत कई विभागों में कर्मचारी कटौती की पुष्टि की है। ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिवाइस यूनिट में कई पद समाप्त किए गए हैं। टेक सेक्टर में छंटनी की यह लहर सिर्फ Amazon तक सीमित नहीं है। Google, Meta और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं।
सोशल मीडिया बना नई नौकरी का रास्ता
दिलचस्प बात यह है कि कई लोगों को नई नौकरियां भी इन्हीं प्लेटफॉर्म्स के जरिए मिल रही हैं। TikTok और LinkedIn पर सक्रियता दिखाने से कई रिक्रूटर्स तक उनकी पहुंच बनी है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक नया रुझान है जहां छंटनी अब केवल निजी दुख नहीं, बल्कि सार्वजनिक अनुभव बन गई है। सोशल मीडिया पर अपनी सच्ची कहानी साझा करना अब शर्म की बात नहीं बल्कि Comeback का प्रतीक माना जा रहा है।
Amazon के पूर्व कर्मचारियों की ये डिजिटल आवाज़ें न केवल उनकी व्यक्तिगत मजबूती का उदाहरण हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि आधुनिक दौर में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सहानुभूति और अवसरों का मंच बन चुका है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!



 
