app-store-logo
play-store-logo
October 24, 2025

Ladki Bahin Yojana Update: दिवाली बीत गई लेकिन लाडकी बहिन योजना का हफ्ता अब तक नहीं आया, हफ्ता रद्द नहीं, सिर्फ देर से मिलेगा

The CSR Journal Magazine
Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र की महत्वाकांक्षी लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की करोड़ों महिला लाभार्थियों के लिए दिवाली के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली ₹1,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता का अक्टूबर माह का हफ्ता अभी तक महिलाओं के खातों में नहीं पहुंचा है। इस देरी से महिलाएं चिंतित हैं, लेकिन अब सरकार ने इसकी वजह और संभावित भुगतान तारीख को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। Kab aayega Ladli Bahan ka paisa

Ladki Bahin Yojana Payment Update: दिवाली पर आने वाला पैसा अब नवंबर में

सरकार की ओर से पहले कहा गया था कि दिवाली से पहले या त्योहार के दौरान महिलाओं के खातों में अक्टूबर का हफ्ता जमा हो जाएगा। लेकिन दिवाली और भाऊबीज (Bhau Beej) बीत जाने के बाद भी पैसा न आने से महिलाओं में Confusion और नाराज़गी बढ़ गई है। नवीनतम जानकारी के अनुसार, अब अक्टूबर का हफ्ता नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जमा होने की संभावना है। इस देरी की मुख्य वजह ई-KYC प्रक्रिया (Technical Verification) में चल रही दिक्कतें बताई जा रही हैं।

क्यों अटका अक्टूबर का हफ्ता?

महिला व बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के अधिकारियों के मुताबिक, कई लाभार्थी महिलाओं की ई-KYC प्रक्रिया अभी अधूरी है। इसके कारण जिला स्तर पर बैंकों और प्रशासन की ओर से जांच जारी है। जहां-जहां तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है, वहां सुधार का काम चल रहा है। कुछ जिलों में सर्वर एरर (Server Error) और बैंकिंग अपडेट न होने के कारण भी भुगतान रोका गया है। सरकार का कहना है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित नहीं रहेगी, बस भुगतान में थोड़ा समय लग रहा है।

सरकार का बयान – हफ्ता रद्द नहीं, सिर्फ देर से मिलेगा

महिला व बालविकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाडकी बहन योजना का कोई भी हफ्ता रद्द नहीं किया गया है। अक्टूबर का भुगतान केवल तकनीकी कारणों से देर हो रहा है, लेकिन सभी पात्र महिलाओं को यह राशि निश्चित रूप से मिलेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एक बार सभी ई-KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लंबित भुगतान एक साथ जारी कर दिए जाएंगे।

क्या है लाडकी बहन योजना (Ladki Bahin Yojana)?

महाराष्ट्र सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे अपने घरेलू खर्च, शिक्षा या स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा कर सकें। यह योजना महायुति सरकार (Mahayuti Government) की प्रमुख सामाजिक योजनाओं में से एक है और इसके माध्यम से राज्यभर में लाखों महिलाएं प्रतिमाह लाभ प्राप्त कर रही हैं।

महिलाओं में चिंता, लेकिन उम्मीद भी

राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से कई महिलाओं ने शिकायत की है कि अक्टूबर का पैसा अभी तक बैंक खाते में नहीं आया, जिसके कारण दिवाली की तैयारियों पर असर पड़ा। हालांकि सरकार की ओर से यह आश्वासन मिलने के बाद कि हफ्ता नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जरूर आएगा, महिलाओं में अब थोड़ी राहत और उम्मीद है। Ladki Bahin Yojana का अक्टूबर हफ्ता रद्द नहीं हुआ है, बल्कि केवल तकनीकी कारणों से देर हो रही है। सरकार ने वादा किया है कि सभी पात्र महिलाओं को राशि जल्द मिलेगी। ई-KYC और पडताळणी का काम पूरा होते ही नवंबर के पहले पखवाड़े में पैसा खातों में जमा हो जाएगा। यानी दिवाली भले बीत गई हो, लेकिन सरकार अब महिलाओं को देर से ही सही, आर्थिक राहत देने की तैयारी में है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos