महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की महत्वाकांक्षी लाडकी बहन योजना (Ladki Bahin Yojana, Maharashtra) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मंत्री आदिती तटकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री मेरी लाडकी बहन योजना के सभी लाभार्थियों को अब e-KYC कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए खासतौर पर ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
2 महीने में पूरी करनी होगी प्रक्रिया
सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी लाभार्थी महिलाओं को आज से अगले दो महीने के भीतर e-KYC पूरी करनी होगी। अगर तय समय सीमा में यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो योजना का लाभ बंद हो सकता है। मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि “योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और पात्र महिलाओं को नियमित लाभ दिलाने के लिए यह कदम जरूरी है।”
कैसे करें e-KYC? (How to do eKYC Ladki Bahin Yojana)
सबसे पहले योजना के पोर्टल पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें। “मुख्यमंत्री मेरी लाडकी बहन योजना का आवेदन” विकल्प पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें। आधार आधारित सत्यापन के बाद e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिन महिलाओं ने नारी शक्ति ऐप के जरिए आवेदन किया है, उन्हें भी e-KYC करना जरूरी होगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
योजना का लाभ केवल 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा। लाभार्थी महिला का परिवार सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए और न ही उनके पास चार पहिया वाहन होना चाहिए। परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये से कम होनी चाहिए। यदि महिला आयकरदाता है तो वह योजना के दायरे से बाहर हो जाएगी। आवेदन पत्र में दिए गए नाम और बैंक खाते में दर्ज नाम समान होना जरूरी है, अन्यथा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
कब हो सकती है अपात्रता?
अगर कोई महिला गलत जानकारी देकर लाभ ले रही है या आय व अन्य मानकों पर खरी नहीं उतरती तो उसे योजना से बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर जांच करेंगी।
सरकार का उद्देश्य
सरकार का कहना है कि यह e-KYC प्रक्रिया न केवल योजना को पारदर्शी बनाएगी बल्कि भविष्य की अन्य योजनाओं का लाभ लेने में भी मददगार होगी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक मदद दी जाती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In the midst of ongoing political debate surrounding the Special Intensive Revision (SIR) of voter rolls in West Bengal, a bureaucratic exercise has delivered...
Aarohi Deepak Bidlan, a 13-year-old student from Mastagad in Maharashtra’s Jalna district, died on Friday morning after falling from the top floor of her...