Maharashtra Ladki Bahin Yojana Installment: महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाओं के लिए Ladki Bahin Yojana के तहत बड़ी राहत भरी खबर है। संक्रांति पर्व से पहले सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए दिसंबर महीने की किस्त जारी कर दी है। कई लाभार्थी महिलाओं के मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने लगे हैं, जिससे महिलाओं में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
Ladki Bahin Yojana December Installment: खातों में जमा हो रहे हैं 1500 रुपये
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी लाडकी बहिण योजना के तहत इस महीने 1500 रुपये की राशि महिलाओं के बैंक खातों में जमा होनी शुरू हो गई है। महानगरपालिका चुनावों के चलते राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद चुनाव आयोग ने नियमित किस्त देने की अनुमति दी है। इसी कारण आज से महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है।
जनवरी की किस्त अग्रिम नहीं मिलेगी
हालांकि, चुनाव आयोग ने जनवरी महीने की किस्त को पहले देने पर आपत्ति जताई है। इसी वजह से फिलहाल सिर्फ दिसंबर महीने की 1500 रुपये की राशि ही जारी की गई है। जनवरी की किस्त तय समय पर ही दी जाएगी। इससे कुछ महिलाओं को निराशा जरूर हुई है, लेकिन संक्रांति से पहले पैसे मिलने से राहत भी महसूस की जा रही है।
Ladki Bahin Yojana December Installment: महिलाओं के लिए बड़ी मदद
Ladki Bahin Yojana December Installment से संक्रांति के दौरान घर खर्च, त्योहार की खरीदारी और रोजमर्रा की जरूरतों में महिलाओं को बड़ी मदद मिलेगी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहारा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जिनके खाते में पैसे नहीं आए, वे क्या करें?
सरकार ने साफ किया है कि जिन महिलाओं के खातों में अभी तक पैसे जमा नहीं हुए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक खाते की जांच, आधार लिंकिंग और तकनीकी समस्याओं को दूर करने का काम जारी है। ऐसी महिलाएं अपनी नजदीकी बैंक शाखा या सेतू केंद्र से संपर्क कर सकती हैं।
आगे भी जारी रहेगा लाभ
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में बाकी पात्र लाभार्थियों के खातों में भी चरणबद्ध तरीके से राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि सभी योग्य महिलाओं को Ladki Bahin Scheme का लाभ नियमित रूप से मिले, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has taken a jibe at the Election Commission alleging that it is removing “legitimate voters” by using “black...
Chief Minister Yogi Adityanath met with each visitor during the Janta Darshan on Monday and patiently heard grievances from people across various districts of...