app-store-logo
play-store-logo
December 18, 2025

सिंहस्थ कुंभ से पहले कुशावर्त कुंड का होगा जल शुद्धीकरण, 3 घंटे में साफ होगा पूरा कुंड

The CSR Journal Magazine
आगामी सिंहस्थ कुंभ मेला को देखते हुए त्र्यंबकेश्वर स्थित पवित्र कुशावर्त कुंड के जल शुद्धीकरण और पुनरुद्धार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। वीआईएल कंपनी ने अपने CSR Project के तहत कुशावर्त कुंड के लिए अत्याधुनिक Water Treatment Project की तैयारी कर ली है। कुंभ मेला प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह ने इस परियोजना से जुड़ा काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

भीड़ में बिगड़ जाती है पानी की गुणवत्ता

त्र्यंबकेश्वर एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां सालभर लाखों श्रद्धालु दर्शन और स्नान के लिए आते हैं। खासकर भीड़ के दिनों में कुशावर्त कुंड के पानी की गुणवत्ता तेजी से खराब हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं बढ़ जाती हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब कुंड में जल शुद्धीकरण की क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

9 घंटे की जगह 3 घंटे में होगा शुद्धीकरण

फिलहाल कुशावर्त कुंड में 100 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा क्षमता का सिस्टम मौजूद है, लेकिन नई परियोजना के तहत इसे बढ़ाकर 300 m³/hr किया जाएगा। इससे अब पूरा कुंड 9 घंटे की बजाय सिर्फ 3 घंटे में साफ किया जा सकेगा। यह व्यवस्था NGT Guidelines और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार होगी, जिससे पानी लगातार स्नान योग्य बना रहेगा।

25 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी

इस परियोजना की एक बड़ी खासियत यह है कि जल शुद्धीकरण संयंत्र की देखभाल और मरम्मत की जिम्मेदारी अगले 25 वर्षों तक वीआईएल कंपनी की होगी। इससे लंबे समय तक कुंड की स्वच्छता और जल गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

जून तक पूरा होने की उम्मीद

15 दिसंबर 2025 को वीआईएल कंपनी ने परियोजना का डिटेल्ड प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें तकनीकी जानकारी, उपचार प्रक्रिया और कार्ययोजना को स्पष्ट किया गया। परियोजना को तेजी से शुरू करने के लिए नगर परिषद द्वारा साइट हस्तांतरण, बिजली आपूर्ति और जरूरी अनुमतियों की प्रक्रिया तेज की जा रही है। आगे की कार्यवाही पर चर्चा के लिए 26 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी प्रस्तावित है। कुंभ मेला प्राधिकरण आयुक्त शेखर सिंह के अनुसार, यह परियोजना जून के अंत तक पूरी होने की संभावना है। इसके पूरा होते ही कुशावर्त कुंड का पानी स्वास्थ्य की दृष्टि से लगातार सुरक्षित रहेगा और सिंहस्थ कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल में स्नान की सुविधा मिलेगी। यह पहल Clean Kumbh, Water Purification और Sustainable Development की दिशा में अहम मानी जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos