app-store-logo
play-store-logo
November 6, 2025

Kumar Mangalam Birla: कुमार मंगलम बिड़ला की अरबों की कमाई, लेकिन समाज के लिए दान में कंजूसी? परोपकार की लिस्ट में टॉप थ्री में भी नाम नहीं

The CSR Journal Magazine

India Philanthropy List में तीसरे नंबर पर भी नहीं है Kumar Mangalam Birla

भारत में जब दानवीर उद्योगपतियों की चर्चा होती है, तो नाम आते हैं शिव नादर, मुकेश अंबानी और नंदन नीलेकणी जैसे लोगों के जिन्होंने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा समाज को लौटाने का संकल्प लिया। लेकिन इसी सूची में चौथे स्थान पर रहे कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) के आंकड़े अब सवालों में हैं।

Kumar Mangalam Birla: ₹2.8 लाख करोड़ की नेटवर्थ, लेकिन दान सिर्फ ₹440 करोड़

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2025 के मुताबिक, बिड़ला परिवार ने साल 2024-25 में ₹440 करोड़ दान किए। सुनने में यह बड़ी रकम लगती है, लेकिन जब इसे Aditya Birla Group की कुल संपत्ति और मुनाफे के पैमाने पर देखा जाए, तो तस्वीर कुछ अलग बनती है। कुमार मंगलम बिड़ला की अनुमानित नेटवर्थ ₹2.8 लाख करोड़ (लगभग $34 बिलियन) है। इस लिहाज़ से उनका वार्षिक दान उनकी संपत्ति का केवल 0.15% ही है जो परोपकार की तुलना में एक कॉर्पोरेट औपचारिकता (CSR of Aditya Birla Group) जैसा लगता है।

Kumar Mangalam Birla की तुलना में शिव नादर और अंबानी आगे

जहां शिव नादर ने ₹2,708 करोड़ दान किए यानी अपनी कुल संपत्ति का लगभग 1%, वहीं मुकेश अंबानी ने ₹626 करोड़ दान कर अपनी CSR सीमा से भी अधिक खर्च किया। इसके मुकाबले बिड़ला ग्रुप की ओर से दान में वृद्धि सिर्फ 32% रही, जबकि उसी अवधि में समूह की वार्षिक कमाई में लगभग 60% की वृद्धि दर्ज की गई। Aditya Birla Group Viral News

Aditya Birla Foundation की गतिविधियां सीमित दायरे में

रिपोर्ट में बताया गया है कि बिड़ला परिवार का अधिकांश दान Aditya Birla Capital Foundation के ज़रिए होता है। यह फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करती है। लेकिन कई सामाजिक विश्लेषकों का कहना है कि बिड़ला समूह का CSR आउटपुट Corporate Branding Exercise जैसा ज़्यादा दिखता है, न कि जमीनी बदलाव का प्रयास। महाराष्ट्र और झारखंड के कुछ जिलों में जहां समूह की कंपनियां सक्रिय हैं, वहां की पंचायतों का कहना है कि CSR के तहत किए गए स्कूल अपग्रेडेशन और स्किल डेवलपमेंट सेंटर कागज़ पर ज्यादा और जमीनी स्तर पर कम दिखते हैं।

दान के पीछे निजी फंडिंग कम, कॉर्पोरेट फंडिंग ज़्यादा

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बिड़ला परिवार के कुल दान का लगभग 80% हिस्सा कॉर्पोरेट चैनल (CSR) से आता है, जबकि 20% व्यक्तिगत फंडिंग है। इसके विपरीत शिव नादर और नंदन नीलेकणी जैसी हस्तियां अपने Personal Wealth से दान करती हैं, जिससे उनके दान का असर ज्यादा व्यापक होता है।

समाज के प्रति जिम्मेदारी या Kumar Mangalam Birla की PR Strategy?

बिरला समूह (Aditya Birla Group News) की आलोचना इस बात को लेकर भी होती है कि उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का दायरा केवल विज्ञापन और ब्रांड इमेज तक सीमित रहता है। यह सवाल अब और तेज हो रहा है कि क्या अरबों की कमाई करने वाले उद्योगपति को समाज के प्रति केवल CSR तक सीमित रहना चाहिए, या व्यक्तिगत रूप से भी आगे बढ़कर बदलाव लाना चाहिए?

आंकड़े बोलते हैं

तुलना दान (₹ करोड़) अनुमानित नेटवर्थ (₹ करोड़) दान का प्रतिशत
शिव नादर 2,708 2,50,000 1.0%
मुकेश अंबानी 626 8,80,000 0.07%
कुमार मंगलम बिड़ला 440 2,80,000 0.15%
इन आंकड़ों से साफ है कि भले ही बिड़ला टॉप 5 में शामिल हों, लेकिन उनकी दान की दर न तो उनकी कमाई के अनुपात में है और न ही उनकी औद्योगिक उपस्थिति के अनुरूप।

भविष्य की दिशा?

बिड़ला परिवार के CSR में Healthcare और Women Empowerment पर फोकस जरूर बढ़ा है, लेकिन अब यह अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी निजी संपत्ति का बड़ा हिस्सा शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश करें, ताकि Inclusive Growth की परिभाषा सिर्फ कॉर्पोरेट स्लोगन न बनकर वास्तविक परिवर्तन का रूप ले सके।

कुमार मंगलम बिड़ला समाज को उम्मीद लेकिन मिलती है निराशा

भारत में जब दान की संस्कृति नई ऊंचाइयों पर है, तब कुमार मंगलम बिड़ला जैसे बड़े उद्योगपतियों से समाज की अपेक्षा भी बड़ी है। ₹2.8 लाख करोड़ की संपत्ति और हर साल हजारों करोड़ के मुनाफे के बीच ₹440 करोड़ का दान शायद “उदारता” नहीं बल्कि “औपचारिकता” लगता है। अब वक्त है कि Aditya Birla Group CSR Checklist से आगे बढ़कर Real Social Impact की दिशा में ठोस कदम उठाए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos