भारतीय रेल, अपनों को अपनों से जोड़ने का सबसे बेहतर जरिया, सीएसआर के कामों को लेकर भारतीय रेल भी अग्रणी है, खासकर अगर हम कोंकण रेलवे की बात करें तो इन दिनों कोंकण रेलवे सीएसआर कामों को लेकर बड़ी तत्परता दिखा रहा है। सीएसआर की जहां बात आती है वहां बड़े बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों के नाम सबसे पहले जहन में आते है, लेकिन सीएसआर को लेकर सरकारी कंपनियां भी पीछे नहीं है। समाज के उत्थान में बड़े पैमाने पर पीएसयू भी सामने आ रहे है, चाहे वो आयल कंपनियां हो या रेलवे, बड़े पैमाने पर सीएसआर को लेकर काम हो रहा है।
कोंकण रेलवे शिक्षा, पर्यावरण और ग्रीन एनर्जी पर करती है काम


