app-store-logo
play-store-logo
August 18, 2025

Balika Samriddhi Yojana: बालिका समृद्धि योजना, बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और शादी तक सरकार की बड़ी मदद

The CSR Journal Magazine

गरीब परिवारों की बच्चियों को शिक्षा और सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल

Government Girl Child Scheme: बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने बालिका समृद्धि योजना शुरू की है। यह योजना खासकर उन गरीब परिवारों के लिए है, जहां आर्थिक कारणों से बेटी का जन्म खुशी से नहीं मनाया जाता। इस योजना का मकसद है बेटी के जन्म पर परिवार को आर्थिक मदद देना, उसकी पढ़ाई का खर्च उठाना और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकना।

जन्म से लेकर 18 साल तक की मदद

योजना के तहत बेटी के जन्म पर 500 रुपये की एकमुश्त राशि परिवार को दी जाती है। इसके बाद पहली से दसवीं तक की पढ़ाई के दौरान हर साल 300 रुपये से 1000 रुपये तक की छात्रवृत्ति सीधे लड़की के बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में आती है। सबसे अहम बात यह है कि अगर लड़की का विवाह 18 साल से पहले नहीं होता है, तो 18 साल की उम्र पूरी होने पर जमा हुई पूरी राशि उसे मिल जाती है। इस रकम का इस्तेमाल वह पढ़ाई, किताबें, यूनिफॉर्म या किसी जरूरी काम में कर सकती है।

Balika Samriddhi Yojana का मकसद क्या है?

बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना, समाज में बाल विवाह रोकना, लड़कियों को पढ़ाई के जरिए आत्मनिर्भर बनाना, बेटियों के प्रति सोच बदलना।

कौन उठा सकता है लाभ? क्या है आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की बेटियों को मिलेगा। बेटी की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए और परिवार के पास उसका जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए परिवार को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, गट विकास कार्यालय या महिला एवं बाल विकास विभाग से फॉर्म लेना होगा।

आवेदन के साथ ये दस्तावेज जरूरी हैं –

बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, परिवार का बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते का विवरण

Balika Samriddhi Yojana के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

योजना का लाभ सिर्फ पहली दो बेटियों तक सीमित है। यदि बेटी की शादी 18 साल से पहले हो जाती है तो मैच्योरिटी का फायदा नहीं मिलेगा। आवेदन फॉर्म में जानकारी सही और अपडेटेड होनी चाहिए।

समाज में बदलाव की पहल है Balika Samriddhi Yojana

विशेषज्ञों का मानना है कि बालिका समृद्धि योजना जैसी पहलें न केवल बेटियों की पढ़ाई में सहायक हैं, बल्कि समाज की सोच बदलने में भी मदद करती हैं। इससे यह संदेश जाता है कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि परिवार और समाज की ताकत हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos