app-store-logo
play-store-logo
September 13, 2025

PM Kisan Maandhan Yojana: पीएम किसान योजना सिर्फ किस्त नहीं, हर महीने ₹3000 की पेंशन भी देती है, जानिए कैसे करें आवेदन

The CSR Journal Magazine
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सरकार हर साल किसानों को ₹6000 की मदद देती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है। लेकिन बहुत कम किसानों को यह पता है कि सरकार इसके साथ-साथ हर महीने ₹3000 की पेंशन देने वाली योजना भी चला रही है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)।

PM Kisan Maandhan Yojana क्या है?

PM Kisan Pension Scheme – यह एक सरकारी पेंशन योजना है जो विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों (Small and Marginal Farmers) के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत, जब किसान की उम्र 60 वर्ष हो जाती है, तो उसे हर महीने ₹3000 की निश्चित पेंशन मिलती है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो 18 से 40 वर्ष की उम्र के बीच हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम खेती योग्य जमीन है, जो भारतीय नागरिक हैं।

पेंशन कब और कितनी मिलेगी?

PM Kisan 3000 रुपये पेंशन योजना पाने के लिए जैसे ही किसान की उम्र 60 साल पूरी होती है, उसे हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

हर महीने कितना योगदान (प्रीमियम) देना होगा?

इस योजना में किसान को अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने एक छोटी सी राशि जमा करनी होती है। जैसे अगर कोई किसान 29 वर्ष की उम्र में योजना से जुड़ता है, तो उसे ₹100 प्रति माह का योगदान देना होगा। अच्छी बात यह है कि सरकार भी उतना ही योगदान किसान के खाते में देती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?

PM Kisan Maandhan Yojana CSC Center Registration – इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। किसान को अपने नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) जाना होगा। साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि का प्रमाण (जमीन के कागज़) लाएं। CSC सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को एक यूनिक पेंशन आईडी नंबर मिलेगा। किसान का बैंक खाता योजना से लिंक किया जाएगा और हर महीने की अंशदान राशि (Contribution Amount) ऑटोमैटिक कट जाएगी।

PM Kisan Maandhan Yojana की वेबसाइट

इस योजना की अधिक जानकारी और ऑनलाइन विवरण के लिए आप सरकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं – https://nfwpis.da.gov.in/Home/PMKisanMaandhanYojana

PM Kisan Maandhan Yojana 2025 से जुड़ी अहम बातें

How to apply for PM Kisan Maandhan Yojana – यह योजना स्वैच्छिक (Voluntary) है – मतलब आप चाहें तो ही इसमें शामिल हो सकते हैं। यह योगदान आधारित पेंशन योजना (Contributory Pension Scheme) है। अगर कोई किसान बीच में योजना छोड़ता है, तो उसे अब तक जमा की गई राशि और ब्याज वापस मिल सकता है (कुछ शर्तों के साथ)। यह योजना किसानों के बुढ़ापे की आर्थिक सुरक्षा के लिए एक मजबूत सहारा बन सकती है। PM Kisan Maandhan Yojana Benefits – PM किसान मानधन योजना का मकसद यह है कि जब किसान बुजुर्ग हो जाएं और कमाई का जरिया न हो, तो उन्हें हर महीने ₹3000 की गारंटीड पेंशन मिल सके। अगर आप छोटे किसान हैं और 18-40 साल की उम्र में हैं, तो इस योजना में तुरंत जुड़ना आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा।

Latest News

Popular Videos