प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक नई स्कीम (New Government Scheme) का ऐलान किया है। इस स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) है। ये योजना असल में रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) है। रूफटॉप सोलर स्कीम की घोषणा 2024-25 के इसी बजट में हुई थी। PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana का उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों तक हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पहुंचाना है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना में सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालेगी। साथ ही रियायती दरों पर बैंक लोन भी दिया जाएगा।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बल देगा PM – Surya Ghar Scheme
पीएम ने सोशल मीडिया पर PM – Surya Ghar Scheme के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ‘टिकाऊ विकास (Sustainable Development) की दिशा में और लोगों की भलाई के लिए हम ये योजना लॉन्च कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इस स्कीम से 1 लाख घरों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ रोशन किया जाएगा।’ पीएम ने अपनी ट्विटर पोस्ट में बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल में सभी सुविधाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा। इस पोर्टल से यूजर्स कई तरह की सुविधाएं पा सकेंगे।आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिजली के महंगे बिल को नहीं भर पाते क्योंकि महंगाई की वजह से हर किसी के लिए यह संभव नहीं है। ऐसे में पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य सभी घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है।
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
ये योजना एक रूफटॉप सोलर स्कीम है। जिसका उद्देश्य बिजली का बिल कम करना, लोगों की इनकम बढ़ाना और नए जॉब्स पैदा करना भी है। पीएम सूर्य घर योजना 2024 का अगर आपको लाभ पाना है तो आपको ऐसे आवेदन देना होगा। पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अब वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर को सिलेक्ट करना होगा। फिर दूसरा पेज आएगा जिसमें आपको अपने जिले का नाम और राज्य का नाम दर्ज करना होगा। अब आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनना है और साथ ही आपको अपना बिजली कंज्यूमर नंबर एवं मोबाइल नंबर और ईमेल डाल देना है। इतना सब करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन को दबा देना है फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म आ जाएगा। अब इस आवेदन फार्म को आपको सही से भर देना है। फिर अब अपने सभी दस्तावेज भी अपलोड कर देना है और फिर सबमिट का बटन दबा देना है। इस प्रकार से आप इस सरकारी योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए ये है योग्यता
यदि आप भारत के नागरिक हैं और आप पीएम सूर्य घर योजना 2024 के अंतर्गत मुफ्त में बिजली सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप में कुछ योग्यता होनी चाहिए। बता दें कि इस योजना के लिए केवल भारत के स्थाई निवासी ही आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा आवेदक के परिवार की जो सालाना आय है वह 150000 रुपए से कम होनी चाहिए। आवेदनकर्ता के घर में किसी भी व्यक्ति के पास कोई सरकारी नौकरी ना हो। साथ ही आवेदन के लिए बैंक में अकाउंट होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो। अगर यह सारी योग्यताएं आप में हैं तो ऐसे में आप पीएम सूर्य घर बिजली योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां बता दें कि जो भी नागरिक पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें 31 मार्च 2024 तक अपना आवेदन देना होगा। Sarkari Yojana
पीएम सूर्य घर योजना के फायदे और लगने वाले डॉक्यूमेंट
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई PM – Surya Ghar Scheme 2024 के बहुत से फायदे हैं। इसके अंतर्गत उपभोक्ता को 300 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होगी। हर महीने बिजली का जो बिल होगा वह भी काफी काम आएगा। इस प्रकार से ऊर्जा स्वतंत्रता तो मिलेगी ही इसके साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सकेगा। इस योजना के लिए आप तभी आवेदन दे सकते हैं जब आपके पास कुछ अनिवार्य दस्तावेज हो जैसे कि आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आपका आधार कार्ड, बिजली बिल। इसके अलावा आवेदक का राशन कार्ड एवं चालू मोबाइल नंबर, एक पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट की पासबुक जैसे दस्तावेज भी देने होते हैं।