Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 26, 2025

kleptomania: चोर नहीं, बीमार होते हैं kleptomaniacs

सारा अली खान की नई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च से स्ट्रीम हो रही है, जिसमें उन्होंने क्लेप्टोमैनिया (Kleptomaniac) बीमारी से पीड़ित महिला का रोल निभाया है, जो छोटी-मोटी चोरी करने की आदत से मजबूर है। Kleptomania : जानिए क्या है यह समस्या, जो किसी को अकेलेपन और अवसाद की तरफ भी धकेल सकती है
जिस होटल में ठहरे, वहां से तौलिया उठा लाना, खाना खाने के बाद रेस्तरां से छुरी-कांटे उठा लेना या मॉल से छोटी-मोटी चीजें उठाकर पर्स में छुपा लेना, इन्हें अक्सर हम आम बात समझकर Ignore करते रहते हैं। लेकिन ये आदत Kleptomania नामक Behavioural Disorder के लक्षण हो सकते हैं। ये सभी किसी की भी सामाजिक छवि और रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। Kleptomania की सबसे बड़ी समस्या यही है कि लोग इसे Mental Health Issue मानते ही नहीं ।
रतन अपने छोटे भाई अमन से बहुत परेशान है। वो उसे कहीं ले जाने से घबराता है। कहीं अमन ने कुछ चुरा लिया, तो रतन की मिट्टी पलीद हो जाएगी! माने अमन चोर है? पहले रतन को भी यही लगता था। पर एक दिन वो Netflix की एंथोलॉजी ‘Ray’ देख रहा था। इसकी मनोज बाजपेयी वाली कहानी ‘हंगामा है क्यों बरपा’ ख़त्म करते-करते उसका माथा ठनका। मनोज बाजपेयी में उसे अमन दिखा! यानी जैसे Film में मनोज का किरदार चोरी करता है, लेकिन वो चोर नहीं है, ऐसा ही कुछ अमन के साथ भी है। वो चोरी करता है, पर चोरी उसका पेशा नहीं, आदत है। ‘Ray’ देखते हुए रतन को पता चला कि इस बीमारी को क्लैप्टोमेनिया (kleptomania) कहते हैं, जिसमें न चाहते हुए भी चोरी करना, चोरी करके खुश होना शामिल होता है। क्लैप्टोमेनियक्स (kleptomania symptoms) का चोरी करने का कोई मकसद नहीं होता, वे सिर्फ़ चोरी करने के लिए चोरी करते हैं।

चोरी और Kleptomania में अंतर

चोरी दो तरह की होती है और चोर भी दो तरह के होते हैं। एक जो योजनाबद्ध तरीके से चोरी करते हैं और दूसरे अकेले चोरी करते हैं। इन दोनों में एक बात कॉमन होती है, वो है Planning! Kleptomania के मरीज़ यहीं इनसे अलग हो जाते हैं। वे प्लैनिंग नहीं करते, न ही किसी से मदद लेते हैं। वे चोरी करते हुए किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाते, पर चोरी करते हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें चोरी करने वाला व्यक्ति बेहद संपन्न परिवार से है। कुल मिला कर बात ये है, कि Kleptomania एक साइकोलॉजिकल बीमारी है-बेवजह कुछ न कुछ चुराते रहने की बीमारी। अब सवाल ये उठता है कि कोई ऐसा करता ही क्यों है। ये बीमारी होती कैसे है और इसके लक्षण और इसका इलाज क्या हैं?

Kleptomania के कारण

कोई शख़्स Kleptomaniac कैसे बन जाता है, इसके कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन आनुवंशिकी, ब्रेन एब्नॉर्मलिटीज और न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर में बदलाव इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। इसके अलावा, नशे की लत या फिर Mood Disorder भी क्लेप्टोमेनिया के कारण हो सकते हैं। Serotonin Neurotransmitter में होने वाली प्रॉब्लम्स की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। ज्यादा आवेग या उत्तेजना में रहने वाले लोगों में सेरोटोनिन की कमी होती है। क्लेप्टोमेनिया से पीड़ित में कोई दूसरा मेंटल डिसऑर्डर हो सकता है, जैसे- Stress, Anxiety, Depression या नशीली चीजों का सेवन जैसे Disorder। कुछ लोग आदतन चोरी करते हैं। ऐसा नहीं है कि इनके पास पैसा नहीं होता, लेकिन कोई भी पसंद का सामान देखकर वे खुद को रोक नहीं पाते। ये Personality Disorder है, जिसे Kleptomania कहा जाता है। जो लोग इसके श‍िकार होते हैं उनको Kleptomaniac कहते हैं। वैसे कई नामी सेलिब्र‍िटीज भी हैं जो इस तरह की चोरी की आदत का श‍िकार हैं और वे खुद इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं। और तो और, कइयों को तो चोरी करते हुए पकड़ा भी जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय Kleptomaniac स्टार्स

कई अंतरराष्ट्रीय सितारे Kleptomania के शिकार है और वे इसे खुलेआम स्वीकार भी कर चुके हैं। इनमें एक नाम Britney Spears का भी है। ब्रिटनी स्पीयर्स बेहद ने बेहद कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लिया था। उनके बारे में कई बार खुलासा हुआ कि वह स्टोर्स से चीजें चुराती हैं। Wivona Ryder की खूबसूरत आंखें देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि इनको Shoplifting की आदत होगी। लेकिन उन्हें एक स्टोर से 5000 डॉलर का सामान चुराते पकड़ा गया था। इसके बाद उन पर 6355 डॉलर का जुर्माना लगा था। Lindsay Lohan को कम उम्र में फेम मिली तो साथ में ड्रग्स की लत भी! California के एक स्टोर से उनको एक नेकलेस चुराते पकड़ा गया था। हालांकि उन्होंने बाद में ये सफाई दी कि नेकलेस उन्होंने लोन पर लिया है। अब ये बात और थी कि इस बात को साबित करने के उनके पास कोई पेपर्स नहीं थे। Farrah Fawcett को हम 70s की ‘Charlie’s Angels’ के स्टार के तौर पर जानते हैं। उनको दो बार अलग अलग बुटीक्स से ड्रेसेज चुराते पकड़ा गया था।
टेनिस प्लेयर Jeniffer को भी Kleptomania है। उन्हें एक बार 15 डॉलर की रिंग चुराते पकड़ा गया था। उन्होंने सफाई दी थी कि बहुत सारी रिंग्स ट्राई करने के चक्कर में एक उनके हाथ में रह गई। यूं तो क्लेप्टोमेनिया को आमतौर पर महिलाओं से जुड़ा Disorder मानते हैं, लेकिन Rex Reed इसका अपवाद हैं। TV Presentator और कुछ हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके Rex Reed को साल 2000 में CDs चुराते पकड़ा गया था। Peaches Geldof, UK की एक Celebrity हैं, जिन्हें कई बार अलग अलग स्टोर्स से कपड़े चुराते पकड़ा गया है। यहां तक कि वह अंडरगारमेंट्स भी चुरा लेती हैं। फोटो शूट्स पर आने वाली ड्रेसेज को उठाने के लिए भी Peaches बदनाम हैं। Caroline Giuliani एक चर्च‍ित सेलिब्रटी Rudi Giuliani की बेटी हैं और कई बार स्टोर्स से मेकअप का सामान चुराती पकड़ी गई हैं।

ऐसे करें Kleptomaniac की मदद

कई बार Kleptomania के कारण मरीज को लीगल इश्यूज का भी सामना करना पड़ता है, जो कि अपने आप में एक बड़ी समस्या होती है। इस तरह की कंडीशन में मरीज की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाती है। इसलिए अगर आपके घर के आसपास कोई ऐसा है, जो क्लेप्टोमेनिया का शिकार है, तो आप उसकी मदद जरूर करें। इसके लिए निम्न तरीके अपनाएं-
व्यक्ति को सपोर्ट करें और उसकी बीमारी को समझने की कोशिश करें।
अगर चोरी की आदत बढ़ रही है, तो तुरंत एक्सपर्ट से मदद लें।
परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है, इस बात को समझें।
मरीज के Behavior और उसकी Activities पर नजर रखें
जब भी मरीज के साथ कहीं जाएं, तो उन्हें चोरी न करने के लिए प्रोत्साहित करें
मरीज को अच्छा वातावरण दें और उनकी जरूरतों को पहले से ही पूरा करने की कोशिश करें

Latest News

Popular Videos