app-store-logo
play-store-logo
October 24, 2025

केरल बनेगा भारत का पहला AI कंट्रोल्ड शहर, कोच्चि के InfoPark फेज-3 से शुरू होगी नई क्रांति

The CSR Journal Magazine
केरल सरकार ने देश के पहले ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) नियंत्रित शहर’ की स्थापना की घोषणा की है। यह अभिनव परियोजना कोच्चि के InfoPark फेज-3 क्षेत्र में विकसित की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस योजना का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कहा कि यह “भविष्य का शहर” भारत को तकनीकी, पर्यावरणीय और सामाजिक दृष्टि से एक नई दिशा देगा।

AI से संचालित होगा पूरा शहर

केरल में भारत की पहली AI कंट्रोल सिटी बनने जा रही है, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे शहर की सुविधाएं होंगी। इन्फोपार्क फेज 3 को बेहतरीन शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा। यह परियोजना केवल IT Park तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक ‘Intelligent Urban City’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां यातायात, बिजली, जल प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी, कचरा निपटान और प्रशासनिक सेवाएं, सभी AI सिस्टम द्वारा नियंत्रित होंगी। ‘City Brain’ नामक यह तकनीकी प्रणाली पूरे शहर से डेटा एकत्र करेगी और वास्तविक समय (Real-Time) में फैसले लेगी। यह सेंसर और कैमरों से जानकारी इकट्ठा करेगा, उसका एनालिसिस करेगा और शहर को सुचारू रूप से चलाएगा। यह सिस्टम समय के साथ और बेहतर होता जाएगा, जिससे नागरिक सेवाओं की दक्षता बढ़ेगी और प्रदूषण कम होगा।

AI परियोजना की विशेषताएं

स्थान: इंफोपार्क, फेज-3, कोच्चि (जिला एर्नाकुलम)
कुल क्षेत्रफल: लगभग 300 से 500 एकड़ भूमि
निवेश अनुमान: लगभग ₹25,000 करोड़
निर्माण लक्ष्य: वर्ष 2030 तक पूरा करना
आयोजन निकाय: ग्रेटर कोचीन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GCDA) और इंफोपार्क कोच्चि। परियोजना में लगभग 20 मिलियन वर्गफुट व्यावसायिक क्षेत्र, 5,000 आवास इकाइयां, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सेवाएं, खुदरा क्षेत्र और मनोरंजन केंद्र शामिल होंगे।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी AI Controlled City में

केरल का यह AI शहर पूरी तरह स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त होगा
स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट: AI आधारित सिग्नल सिस्टम और स्वचालित पार्किंग।
ग्रीन एनर्जी नेटवर्क: सौर ऊर्जा और वर्षा जल संरक्षण को प्राथमिकता।
डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी: शहर का वर्चुअल मॉडल जो हर परिवर्तन को वास्तविक समय में ट्रैक करेगा
स्मार्ट सुरक्षा निगरानी: एआई कैमरे और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम।

रोजगार और निवेश की संभावना

अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना से दो लाख से अधिक प्रत्यक्ष और चार से छह लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। IT और AI सेक्टर की अग्रणी कंपनियां कोच्चि में निवेश करने को उत्सुक हैं। यहां विकसित होने वाले ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) भारत को दक्षिण एशिया का AI Hub बनाने में मदद करेंगे।

Carbon Negetive सिटी

AI Controlled शहर परियोजना की सबसे बड़ी चुनौती भूमि समूह (Land Pooling) है, जिसके लिए 75 प्रतिशत से अधिक भूमि-मालिकों की सहमति आवश्यक है। विशेषज्ञों का मानना है कि डेटा सुरक्षा, निजता (Privacy) और निगरानी (Surveillance) जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर ही AI प्रणाली को लागू करना होगा। यह सिटी पर्यावरण के लिए अनुकूल और कार्बन नेगेटिव होगी। AI की मदद से ट्रांसपोर्ट, वेस्ट मैनेजमेंट, बारिश के पानी को इकट्ठा करेगा और पानी का दोबारा इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, एडवांस सर्विलांस सिस्टम से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। AI तकनीक शहर की लंबी अवधि की योजना बनाने में भी मदद करेगी, ताकि यह भविष्य के लिए तैयार रहे।

‘भविष्य का शहर’ कहलाएगा केरल

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, “केरल हमेशा तकनीकी नवाचार में अग्रणी रहा है। यह AI संचालित शहर न सिर्फ विकास का प्रतीक होगा, बल्कि मानव और तकनीक के बीच सामंजस्य का उदाहरण बनेगा।” इस परियोजना के सफल होने पर केरल न केवल भारत का, बल्कि एशिया का पहला राज्य बन जाएगा, जहां पूरी शहरी व्यवस्था AI से नियंत्रित होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल भारत में स्मार्ट सिटी की नई परिभाषा तय करेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos