कर्नाटक सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) के. रामचंद्र राव को निलंबित किया! उनका आचरण “सरकारी सेवक के लिए अनुचि त” पाया गया और इससे “राज्य सरकार की छवि को ठे स” पहुंची! यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर सामने आए एक विवादित वीडियो से जुड़े मामले में की गई है, जिसे लेकर राज्य की राजनीति और प्रशासन में हलचल मच गई है। महिला की पहचान और वीडियो की प्रामाणिकता की जांच जारी, गृह मंत्री बोले-“तथ्यों के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई! किसी को बख्शा नहीं जाएगा!”
कर्नाटक डीजीपी निलंबन मामला: वीडियो कांड में सरकार की बड़ी कार्रवाई
कर्नाटक सरकार ने पुलिस प्रशासन के सर्वोच्च पद पर बैठे अधिकारी के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है। यह कदम सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विवादित वीडियो के बाद उठाया गया है, जिसे सरकार ने “सरकारी सेवक के लिए अनुचित आचरण और “सरकार की छवि को नुकसा न पहुंचाने वाला” बताया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला उस समय सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक महिला से जुड़ा आपत्तिजनक संदर्भ होने का दावा किया गया और इसे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जोड़कर देखा जाने लगा। वीडियो के प्रसार के साथ ही सार्वजनिक और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। वीडियो सामने आने के बाद इसकी सत्यता पर सवाल उठे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वीडियो असली है या उसमें छेड़छाड़ की गई है। साथ ही वीडियो में दिख रही महिला की पहचान को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसी भी निष्कर्ष से पहले जांच का फैसला किया।
कर्नाटक DGP के रामचंद्र राव का वीडियो वायरल है,
ऑफिस में महिलाओं के साथ करीबी व्यवहार करते दिखाया गया।
डीजीपी ने इसे फर्जी/मैनिपुलेटेड बताया और साजिश करार दिया।
(DGP साहब झूठ नहीं बोल सकते क्योकि उन्होंने संविधान की सपथ ली थी वो तो हेल्प कर रहे होंगे।)#Karnataka #Factcheck pic.twitter.com/dSROW3oTgf
— राष्ट्रभक्त (@Jagta_Bihar) January 19, 2026

