Karnataka के चामराजनगर में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा के विवादित धार्मिक बयान का वीडियो वायरल हो गया है। Social Media पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं, और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
देश और दुनिया जब विज्ञान के इस युग में नित नये आविष्कार कर रही है तो वहीं कुछ लोग अपने समाज को पिछड़ा बनाए रखने पर आमादा हैं। Karnataka के चामराजनगर में एक छात्रा ने अपने साइंस प्रोजेक्ट के जरिये जो संदेश दिया है वो बता रहा है कि बच्चों को कट्टरता और अंध विश्वास की ओर धकेला जा रहा है। यदि आज की पीढ़ी, और आने वाली नस्लें कट्टरता के मार्ग पर चलने लगीं तो आने वाले कल में क्या होगा, इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है। खासतौर पर Karnataka से जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे चिंतित करने वाली हैं।
Karnataka: छात्रा ने दिखाई कट्टरपंथी सोच
Karnataka में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने स्कूल के Science Exhibition में एक विवादित मॉडल पेश किया है। इस मॉडल में इस बच्ची ने दो कब्रें दिखाई हैं। इसमें एक कब्र बुर्का पहनने वाली महिला की है जिसे छात्रा ने ‘जन्नती औरत’ कहा है, जबकि दूसरी कब्र बुर्का ना पहनने वाली महिला की है, जिसके बारे में छात्रा कहती है कि उसे सांप और बिच्छू खाएंगे। यह प्रोजेक्ट दर्शा रहा है कि कट्टरपंथता को लेकर बच्चों के मन में सांप और बिच्छू से भी ज्यादा जहर भरा जा रहा है। यही नहीं, बुर्का के बारे में इस बच्ची ने जो कहा है वह भी हैरानी भरा है और साबित कर रहा है कि कट्टरवादी सोच कैसे आने वाली नस्लों में घोली जा रही है। Karnataka के चामराजनगर के एक निजी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान वायरल वीडियो में छात्रा कहती हुई सुनी जा सकती है कि अगर आप बुर्का पहनते हैं तो मरने के बाद शरीर को कुछ नहीं होता, लेकिन छोटे कपड़े पहनने पर नर्क में जाना पड़ता है, जहां सांप और बिच्छू शरीर को खा जाते हैं। छात्रा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। कई यूजर्स ने इसे शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाने वाला बताया और सरकार से कार्रवाई की मांग की। कई X यूजर्स ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और डीजीपी को टैग कर इस मामले की जांच कराने की अपील की है।
Science exhibition
📍HUDA public school, Chamrajnagar, in Congress-ruled Karnatakapic.twitter.com/lDkkqkvf5v
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 24, 2025