राजकोट में आयोजित Vibrant Gujarat 2026 Summit के मंच से अडाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी ने गुजरात और देश के विकास को लेकर बड़ा और भरोसेमंद विजन पेश किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आज भारत सिर्फ विकास की बात नहीं करता, बल्कि दुनिया को लीड करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। करण अडाणी के भाषण में India Growth Story, Gujarat Development Model और Viksit Bharat 2047 की साफ झलक देखने को मिली।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदली भारत की सोच
करण अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को केवल योजनाओं की राजनीति से निकालकर संस्थान निर्माण और दीर्घकालिक सोच की दिशा दी है। उन्होंने कहा कि आज भारत का माइंडसेट बदल चुका है। अब देश सिर्फ तेजी से बढ़ना नहीं चाहता, बल्कि Global Standards Set करना चाहता है। गुजरात इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां विजन और Execution साथ-साथ चलते हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात आज भारत की GDP में 8 प्रतिशत से ज्यादा योगदान देता है, 17 प्रतिशत औद्योगिक उत्पादन करता है और देश के 40 प्रतिशत कार्गो हैंडलिंग का केंद्र है। Ease of Doing Business, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और नीति स्थिरता ने गुजरात को निवेशकों की पहली पसंद बनाया है।
कच्छ बना भारत का नया Industrial और Energy Hub
अपने संबोधन में Karan Adani ने कच्छ को भारत के विकास की सबसे बड़ी मिसाल बताया। कभी पिछड़ा माना जाने वाला कच्छ आज Industrial Hub, Logistics Hub और Renewable Energy Hub के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि मुंद्रा अडाणी ग्रुप की कर्मभूमि है, जहां भारत का सबसे बड़ा पोर्ट, कॉपर स्मेल्टर, कोल-टू-PVC प्लांट और सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मौजूद है। खावड़ा में बन रहा World’s Largest Renewable Energy Park भी खास चर्चा में रहा। 37 गीगावाट क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट भारत की Climate Responsibility, Energy Security और Green Growth का मजबूत संदेश देता है।
कच्छ में 1.5 लाख करोड़ निवेश का ऐलान
Karan Adani at Vibrant Gujarat 2026 ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अडाणी ग्रुप अगले पांच वर्षों में कच्छ क्षेत्र में ₹1.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा। साल 2030 तक खावड़ा प्रोजेक्ट की पूरी 37 GW क्षमता चालू की जाएगी और आने वाले 10 वर्षों में मुंद्रा पोर्ट की क्षमता दोगुनी की जाएगी। यह निवेश रोजगार, औद्योगिक मजबूती और sustainable development को नई रफ्तार देगा। भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि Viksit Bharat 2047 के सफर में गुजरात की भूमिका सबसे अहम रहेगी और अडाणी ग्रुप एक जिम्मेदार और भरोसेमंद भागीदार के रूप में देश के साथ खड़ा रहेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The West Bengal government's Swasthya Sathi is a flagship health cover scheme providing cashless, paperless secondary and tertiary care for economically vulnerable families, offering...