Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 19, 2025

क्यों हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले ईडी अधिकारी कपिल राज ने दिया इस्तीफा?

The CSR Journal Magazine
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2009 बैच के अफसर कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उन हाई-प्रोफाइल मामलों की निगरानी की थी जिनमें दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों झारखंड के हेमंत सोरेन और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी शामिल रही। वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार, कपिल राज का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है, जो 17 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। Kapil Raj IRS Resignation

15 साल पहले ही छोड़ दी सरकारी नौकरी, ED में निभाई थी अहम भूमिका

45 वर्षीय कपिल राज की रिटायरमेंट में अभी 15 साल बाकी थे, लेकिन उन्होंने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए “निजी कारणों” का हवाला दिया है। हाल ही में उनका प्रतिनियुक्ति कार्यकाल समाप्त हुआ था और वह दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के तौर पर तैनात थे। ED Officer Resigns

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के वक्त खुद मौजूद थे

जनवरी 2024 में जब झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था, तब कपिल राज ही इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने राजभवन में जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था और उसी दौरान कपिल राज वहां मौजूद थे। सोरेन के बाहर आते ही उनकी टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

केजरीवाल के आवास पर भी पहुंचे थे कपिल राज

मार्च 2024 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर जब ईडी की तलाशी पड़ी, तब कपिल राज तलाशी के बाद वहां पहुंचे थे। वह जांच टीम के प्रमुख अफसरों में से एक थे और खुद पूछताछ प्रश्नावली तैयार करते थे। जांच के दौरान वह कई बार मौके पर जाकर न केवल निगरानी करते थे, बल्कि टीम का मनोबल भी बढ़ाते थे।

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के केस भी संभाले

कपिल राज ने अपने करियर में कई हाई-प्रोफाइल केस हैंडल किए हैं। जब वे मुंबई में ईडी के उप निदेशक थे, तब उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, डीएचएफएल और इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच की थी। बाद में वे रांची जोन के संयुक्त निदेशक बने और वहां कई राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों की अगुवाई की।

सहारनपुर के मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले कपिल राज एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। अपने अथक परिश्रम से उन्होंने IRS की परीक्षा पास की और 2009 में भारतीय राजस्व सेवा में शामिल हुए। उनकी छवि एक निडर, पेशेवर और निष्पक्ष जांच अधिकारी की रही है। उनके सहयोगियों के मुताबिक, वे बिना किसी राजनीतिक दबाव के सिर्फ सबूतों के आधार पर काम करते थे।

सवालों के घेरे में आया इस्तीफा

कपिल राज का यह इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब ED पर राजनीतिक पक्षपात के आरोप लगातार लगते रहे हैं। विपक्षी दल कई बार ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार के इशारे पर बताते रहे हैं। ऐसे में कपिल राज जैसे अफसर का अचानक इस्तीफा देना कई अटकलों को जन्म दे रहा है। हालांकि, उन्होंने अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जिससे उनके असली इरादों या अगली योजना के बारे में पता चल सके।

क्या है आगे की योजना?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कपिल राज अब किस दिशा में करियर बनाएंगे। कुछ जानकारों का मानना है कि वे प्राइवेट सेक्टर में जा सकते हैं या फिर किसी कानूनी सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं। कई अफसरों ने संकेत दिए हैं कि वह भविष्य में किसी जांच एजेंसी में स्वतंत्र भूमिका में भी लौट सकते हैं। कपिल राज का इस्तीफा एक सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई से कहीं ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने जिस तरह से दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी की निगरानी की और कई विवादास्पद मामलों को अंजाम तक पहुंचाया, वह उन्हें एक चर्चित और निर्णायक जांच अधिकारी के रूप में स्थापित करता है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि उनका अगला कदम क्या होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos