Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 26, 2025

Kanpur Lucknow Railway Mega Block: गंगा पर पुराने रेलवे पुल का काम पूरा; 29 से दौड़ेंगी ट्रेनें

Kanpur Lucknow Railway Mega Block: कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर गंगा पुल के मरम्मत कार्य के लिए लिया गया मेगा ब्लॉक समय से पहले पूरा हो गया है। 29 अप्रैल से 42 मेमू पैसेंजर और नियमित ट्रेनें फिर से शुरू हो जाएंगी। इस कार्य के कारण 172 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई थीं। स्वर्ण शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी। रेलवे अफसरों की मेहनत से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत गंगा पर पुराने रेलवे पुल पर एच-बीम स्लीपर डालने का समय से पहले खत्म हो गया है। 29 अप्रैल से 42 मेमू-पैसेंजर व नियमित ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी। इस काम के लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 45 दिन के लिए प्रतिदिन नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। फिर ये समय आठ घंटे कर दिया गया था।

Kanpur Lucknow Railway Mega Block: यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी

इससे कुछ ट्रेनें पहले ही बहाल हो गई थीं। मेगा ब्लॉक से 172 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। वहीं, लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी। भविष्य में मिशन गति शक्ति के तहत कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलनी हैं।

Kanpur Lucknow Railway Mega Block: पुराने रेलवे पुल पर एच-बीम स्लीपर डालने का काम खत्म

Northern Railway के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 29 अप्रैल से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ इंटरसिटी-कानपुर सेंट्रल व कानपुर सेंट्रल-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ इंटरसिटी 29 अप्रैल से पहले जैसे ही चलने लगेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, प्रयागराज संगम-अनवरगंज पैसेंजर, अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर, रायबरेली-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, कानपुर सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर, सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी पैसेंजर, बालामऊ-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, कानपुर सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, कासगंज-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू, कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू, कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस, काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस, छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व निर्धारित समय व ठहराव पर होगा। इसी तरह 30 अप्रैल से लखनऊ-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस से चलेगी। लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू भी 29 से चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलेंगी  Kanpur Lucknow Railway Mega Block

मऊ-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष, नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष, नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष, बरौनी-एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर मेल, प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस, अमृतसर-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने पूर्व निर्धारित समय व स्टेशनों से चलेंगी।

Latest News

Popular Videos