Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

YouTube देखकर Dieting कर रही थी, Dieting ने ले ली जान

Kerala के Kannur ज़िले में 18 साल की एम श्रीनंदा की मौत चर्चा में है। श्रीनंदा अपने बढ़ते वजन से परेशान थी। उसने YouTube से जानकारी हासिल कर एक सीरियस Diet Plan बनाया। पिछले कई महीनों से श्रीनंदा पूरी तरह लिक्विड डाइट पर ही जी रही थी। वज़न घटाने की जिद्द श्रीनंदा के दिल-ओ-दिमाग़ में इस कदर बैठ गई थी कि उसने Solid Food लेना बिल्कुल बंद कर दिया और पूरी तरह Liquid Diet पर ही जी रही थी। लगभग एक हफ़्ते पहले उसे बहुत ज़्यादा थकान और उल्टी होने लगी। परिवार जन श्रीनंदा को Thalaseri Co-operative Hospital ले गए जहां उसे Ventilator Support पर रखा गया। 8 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई। श्रीनंदा के Anorexia Nervosa नामक बीमारी से पीड़ित होने की बात सामने आई है।

YouTube से Dieting टिप्स ले रही थी

एम श्रीनंदा Kannur के कुथुपरम्बा की रहने वाली थी। वो मट्टनूर के पजहस्सी राजा NSS कॉलेज की फ़र्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। Modern Age के दस्तूर के चलते श्रीनंदा भी वज़न घटाकर Slim होना चाहती थी। इसके लिए उसने YouTube के किसी Channel से Dieting के टिप्स लिए और Dieting शुरू कर दी। जल्द असर के लिए उसने खाना बिल्कुल ही बंद कर दिया और पिछले कुछ माह से केवल Liquid Diet ही ले रही थी। लगभग एक हफ़्ते पहले उसे बहुत ज़्यादा थकान और उल्टी होने लगी। श्रीनंदा को थालास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जब श्रीनंदा की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो उसे तुरंत Kannur थलास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे Kozikode Medical College रेफर कर दिया। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इससे पहले भी उसके परिवार ने Kozikode Medical College में उसका इलाज करवाया था। उसके रिश्तेदारों का कहना है कि श्रीनंदा ने वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ रखा था। वो बहुत ज़्यादा व्यायाम करती थी। साथ ही Strict Liquid Diet पर भी थी, जिसकी वजह से उसे लगातार भूख लगती रहती थी।

डॉक्टर ने बताया Anorexia Nervosa-क्या है ये बीमारी

श्रीनंदा का इलाज करने वाले डॉक्टर Nagesh Prabhu ने पुष्टि की कि वो Anorexia Nervosa से पीड़ित थी। श्रीनंदा ने क़रीब छह महीने से Solid Food बिल्कुल बंद कर दिया था। Doctor Nagesh Prabhu के एक कलिग ने पहले ही उसके परिवार को मनोचिकित्सक (Psychiatrist) की मदद लेने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझा नहीं। Anorexia Nervosa एक Eating Disorder है, यानी खाने-पीने से जुड़ा विकार। इसकी गहरी मनोवैज्ञानिक जड़े भी  हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति पर हमेशा वजन बढ़ने का डर हावी रहता है। इसके चलते वो खाना तक छोड़ देता है। अगर वो खाना खा भी ले, तो उसे गिल्ट होने लगता है कि उसने कोई गुनाह कर दिया है। वो या तो खाने को जबरन उल्टी कर बाहर निकाल देता है, या बहुत ज़्यादा व्यायाम कर बैलेंस बनाने की कोशिश करने लगता है। डॉक्टरों का कहना है कि एक लंबे अंतराल के बाद मरीजों को अंततः भूख का अहसास होना भी बंद हो जाता है। श्रीनंदा के मामले में उसके शरीर में Sodium और Sugar का स्तर इतना गिर गया कि उसे फिर ठीक नहीं किया जा सका।

Mental Health Experts की चेतावनी

ऐसे मामले पश्चिमी देशों में ज़्यादा देखने को मिलते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के सालों में भारत में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है Social Media! सोशल मीडिया Platforms पर Size-Zero फिगर का महिमामंडन ऐसे किया जाता है कि ये नहीं है तो जीना बेकार है। ऐसे में बच्चों और युवाओं में वजन घटाने का जुनून पैदा होता है। इसी को चलते उन्हें Anorexia Nervosa जैसी बीमारी घेर लेती है। युवा दिमाग़ Social Media Trends, YouTube Tips से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं। वो Unrealistic Beauty Standards तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। ऐसे में वो वजन घटाने को लेकर ज़्यादा चिंतित हो जाते हैं। कई बार इसके घातक परिणाम भी हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक डाइटिंग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। शरीर को फीट दिखाने से ज़्यादा फीट रहने पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

Latest News

Popular Videos