चीन की Jetour के साथ साझेदारी की चर्चा तेज, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर पेश हो सकती है JSW की पहली SUV!
JSW की पहली कार: भारत में प्रीमियम SUV लॉन्च की तैयारी, किफायती कीमत पर मिल सकते हैं शानदार फीचर्स
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया और बड़ा नाम एंट्री लेने की तैयारी में है। देश का प्रमुख औद्योगिक समूह JSW Group अब पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JSW भारत में अपनी पहली कार के तौर पर एक प्रीमियम SUV लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। यह SUV फीचर्स, टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में हाई-एंड होगी, जबकि कीमत को भारतीय ग्राहकों के लिहाज से किफायती रखने की रणनीति बनाई जा रही है।
Jetour के साथ साझेदारी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि JSW इस प्रोजेक्ट के लिए चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Jetour के साथ साझेदारी कर सकता है। Jetour, चीनी ऑटो जायंट Chery Group का सब-ब्रांड है और इंटरनेशनल मार्केट में अपनी प्रीमियम व हाइब्रिड SUVs के लिए जाना जाता है। अगर यह साझेदारी पक्की होती है, तो भारतीय बाजार में Jetour की गाड़ियों को JSW के प्लेटफॉर्म के जरिए पेश किया जाएगा।
JSW की पहली SUV के हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होने की संभावना जताई जा रही है। इसका मकसद बेहतर माइलेज, कम उत्सर्जन और लंबी दूरी के सफर में बेहतर परफॉर्मेंस देना है। भारत में बढ़ती फ्यूल कीमतों और इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड वाहनों की मांग को देखते हुए यह कदम रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
संभावित तौर पर JSW की इस प्रीमियम SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें मल्टीपल एयरबैग्स और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिए जाने की उम्मीद है।
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों का मानना है कि JSW इस SUV को मिड-प्राइस सेगमेंट में उतार सकता है, ताकि वह सीधे तौर पर Hyundai, Tata, Mahindra और Toyota जैसी कंपनियों को टक्कर दे सके। लॉन्च की टाइमलाइन को लेकर माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो साल में यह SUV भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है।
भारतीय बाजार में JSW की बड़ी रणनीति
JSW Group पहले से ही स्टील, सीमेंट, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत पकड़ रखता है। अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री के साथ कंपनी भारत में एक नया प्रीमियम लेकिन किफायती ब्रांड खड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। कुल मिलाकर, अगर JSW अपनी पहली कार के तौर पर हाइब्रिड प्रीमियम SUV को आक्रामक कीमत और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करता है, तो यह भारतीय ऑटो बाजार में बड़ा बदलाव ला सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Veteran lyricist, scriptwriter and poet Javed Akhtar was present at the Jaipur Literature Festival, the three days festival started from today. In a session...