फ़िल्म झुंड’ में अमिताभ बच्चन के को- एक्टर रह चुके प्रियांशु उर्फ बाबू छेत्री का शव प्लास्टिक की तारों से बंधा मिला! नशे की हालत में विवाद के बाद दोस्त ने ली बाबू छेत्री की जान! आरोपी गिरफ्तार।
‘बाबू छेत्री’ प्रियांशु की दोस्त ने की निर्मम हत्या
Babu Chhetri Murder: फिल्म ‘झुंड’ में अपने ऑनस्क्रीन किरदार ‘बाबू छेत्री’ से मशहूर हुए अभिनेता प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की बुधवार तड़के यहां शराब के नशे में हुए विवाद के बाद उनके दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इक्कीस वर्षीय अभिनेता ने 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था और नागराज मंजुले ने इसे निर्देशित किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहू और छेत्री करीबी दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे।
नशे की हालत में बहस का अंजाम हत्या
अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि मंगलवार मध्यरात्रि के बाद, साहू और छेत्री मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके में एक खाली पड़े मकान में शराब पीने गए। यह घटना बुधवार सुबह छेत्री के घायल अवस्था में पाए जाने से कुछ घंटे पहले हुई थी। शराब के नशे में छेत्री ने कथित तौर पर बहस के दौरान साहू को धमकी दी और फिर सो गया। अधिकारी ने बताया कि साहू ने कथित तौर पर छेत्री को तारों से बांध दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मंगलवार की देर रात लगभग तीन बजे स्थानीय लोगों ने छेत्री को गंभीर हालत में अर्धनग्न अवस्था में प्लास्टिक के तारों से बंधा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छेत्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रियांशु पर पहले ही चोरी, हमले के कई आरोप
पीड़ित प्रियांशु नागपुर शहर के लुम्बिनी नगर इलाके का निवासी था। अभियुक्त और मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के खिलाफ चोरी, घर में तोड़-फोड़ और हमला करने जैसे कुल 15 मामले पहले से दर्ज थे, जबकि आरोपी ध्रुव के खिलाफ पहले से ही 5 मामले दर्ज थे। 4 जुलाई 2021 को ध्रुव को रेलवे यात्रियों के मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, नवंबर 2022 में प्रियांशु को चोरी के आरोप में नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे का असली कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।” उन्होंने बताया कि छेत्री और साहू का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ चोरी और हमले के मामले लंबित हैं। बताया जा रहा है कि प्रियांशु को तार से बांधकर बड़ी बेरहमी से मारा गया। पहले गला रेता गया और फिर पत्थर से चेहरा कुचला गया। मौत की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!