app-store-logo
play-store-logo
October 23, 2025

Pensioners Life Certificate: घर बैठे ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, सरकार ने पेंशनरों के लिए दी बड़ी राहत

The CSR Journal Magazine
Pensioners Life Certificate: सरकारी पेंशनर्स के लिए नवंबर का महीना बेहद अहम होता है, क्योंकि इसी दौरान उन्हें जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) यानी Life Certificate जमा करना होता है। अब इसके लिए बैंकों या पोस्ट ऑफिस की लाइन में लगने की जरूरत नहीं। सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है ताकि बुजुर्गों को घर बैठे सुविधा मिल सके।

क्या होता है जीवन प्रमाण पत्र (Pensioners Life Certificate: Jeevan Pramaan Patra)?

जीवन प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है, जिसके जरिए यह साबित होता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलनी जारी रहनी चाहिए। पहले पेंशनर्स को हर साल बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर हस्ताक्षर करने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार ने Aadhaar-Based Digital Life Certificate की सुविधा शुरू की है, जिससे यह प्रक्रिया मोबाइल ऐप या डोर स्टेप बैंकिंग के ज़रिए घर बैठे ही पूरी हो सकती है।

डिजिटल सर्विस ने बदली तस्वीर

सरकार ने “Jeevan Pramaan” नाम की डिजिटल सर्विस 10 नवंबर 2014 को शुरू की थी। अब इसे और आधुनिक बनाते हुए PSB Alliance Doorstep Banking और India Post Payments Bank (IPPB) के माध्यम से भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मतलब यह है कि अब पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक खुद आपके घर आकर Life Certificate की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था।

नवंबर से 30 नवंबर तक जरूरी काम

हर साल की तरह इस साल भी 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर इस अवधि में प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया, तो पेंशन रुक सकती है। कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिनकी पेंशन सिर्फ इसलिए बंद हो जाती है क्योंकि उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती या वे बैंक नहीं पहुंच पाते। अब डिजिटल सुविधा से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।

कौन कर सकता है डोरस्टेप सुविधा का इस्तेमाल?

Department of Pension & Pensioners’ Welfare (DoPPW) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को यह सुविधा घर पर दें। 80 साल से ऊपर वाले पेंशनर्स – 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक Life Certificate जमा कर सकते हैं। 60 से 80 वर्ष के बीच वाले पेंशनर्स – 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह सुविधा सभी सरकारी और गैर-सरकारी पेंशनर्स के लिए लागू है। यानी बैंक, पोस्ट ऑफिस या केंद्र सरकार से पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थी इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आसान प्रक्रिया

सरकार ने Jeevan Pramaan Patra जमा करने का तरीका बेहद सरल रखा है। यह आप खुद भी कर सकते हैं या किसी नजदीकी केंद्र से मदद ले सकते हैं।

कैसे करें Life Certificate सबमिट

Jeevan Pramaan App डाउनलोड करें या किसी नजदीकी CSC सेंटर, बैंक या सरकारी कार्यालय जाएं। अपना नाम, आधार नंबर, PPO नंबर, बैंक नाम, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें – यानी फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन के जरिए पहचान सत्यापित करें। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपके मोबाइल पर Jeevan Pramaan ID का SMS आएगा। इस ID की मदद से आप jeevanpramaan.gov.in से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पेंशन जारी करने वाली एजेंसी इस सर्टिफिकेट को स्वतः ऑनलाइन एक्सेस कर सकती है।

Pensioners Life Certificate: बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ी राहत

सरकार की यह पहल खासतौर पर उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है। अब उन्हें न बैंक में लाइन लगानी पड़ेगी, न दस्तावेजों के झंझट में फंसना होगा। बस एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन से Digital Life Certificate (DLC) जमा किया जा सकता है। जो बुजुर्ग तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं, उनके लिए बैंक और डाक विभाग की Doorstep Service सबसे बड़ा सहारा है।

क्यों जरूरी है यह प्रमाण पत्र जमा करना

पेंशन कई वरिष्ठ नागरिकों के जीवन का आधार होती है। उसी से घर के खर्च, दवाइयां, किराना और बाकी ज़रूरतें पूरी होती हैं। ऐसे में अगर Jeevan Pramaan Patra समय पर जमा न किया जाए, तो बैंक पेंशन रोक देता है। सरकार चाहती है कि कोई बुजुर्ग इस वजह से आर्थिक परेशानी में न पड़े, इसलिए प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बना दिया गया है।

सुरक्षा और पारदर्शिता पर जोर

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रक्रिया पूरी तरह आधार ऑथेंटिकेशन पर आधारित है, जिससे फर्जीवाड़े या धोखाधड़ी की संभावना बेहद कम हो जाती है। पेंशनर्स का डेटा सुरक्षित सर्वर पर एन्क्रिप्टेड रूप में रखा जाता है। साथ ही, सरकारी एजेंसियां इसे सीधे ऑनलाइन एक्सेस कर सकती हैं, जिससे Transparency (पारदर्शिता) बनी रहती है।

सरकार का उद्देश्य – आसान और सम्मानजनक सेवा

पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग (DoPPW) का कहना है कि “हम चाहते हैं कि हर वरिष्ठ नागरिक को सम्मान और सुविधा दोनों मिले। अब बुजुर्गों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, सरकार उनके घर तक सेवा लेकर जाएगी।” सरकार के इस कदम से लाखों पेंशनर्स को राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर ग्रामीण इलाकों और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों को, जिनके लिए बैंक पहुंचना मुश्किल होता है। महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी या किसी भी राज्य के पेंशनर्स के लिए यह नीति एक बड़ा बदलाव साबित हो रही है। सरकार की “Digital India Initiative” के तहत यह योजना बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। अब सिर्फ कुछ क्लिक में Jeevan Pramaan Patra जमा करें, पेंशन जारी रखें, और जीवन को बनाएं चिंता मुक्त।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos