Home CATEGORIES Technology Science: Lab में पैदा होंगे बच्चे, नहीं रहेगी मां की कोख की...

Science: Lab में पैदा होंगे बच्चे, नहीं रहेगी मां की कोख की जरूरत

941
0
SHARE
Lab Grown Babies
Lab Grown Babies
 
Science इतनी तरक्की कर चुका है कि चांद तारों की बातें अब पुरानी हो चुकी हैं। अब Japan के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि साल 2028 तक बच्चे पैदा करने के लिए मां की कोख जरूरी नहीं होगी, बल्कि IVG के जरिए बच्चे Lab में पैदा किए जाएंगे, या यूं कहिए कि बनाए जाएंगे।

कोख से पैदा करने के सारे Emotional मुहावरे हो जाएंगे बेमानी

Japani Scientists,स्टेम सेल्स के जरिए Sperms और Eggs को लैब में विकसित करने में सफल हो गए हैं। अब तक IVF और ऐसे अन्य तरीकों से बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया में एक लंबा वक्त लगता है। कपल्स को Injections और Sperm-Egg निकालने और फिर infusion के दर्द से गुजरना पड़ता है। लेकिन नई खोज में डॉक्टर कपल की त्वचा,बाल या ब्लड के Stem Tissues से Sperm और Egg विकसित कर एक भ्रूण बनाएंगे और फिर उसे महिला के गर्भ में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। Japani Scientists की माने,तो अब शायद मां की कोख की भी जरूरत न रहे, क्यूंकी कृत्रिम कोख बनाने की प्रक्रिया भी अपने लास्ट स्टेज पर है। इसकी सफलता के बाद बच्चे पूरी तरह लैब में ही पैदा किए जा सकेंगे।

Japan की Lab में चूहों पर किया गया IVG परीक्षण सफल

Japan के Kyushu University के प्रो. Katsuhiko Hayashi ने चूहों पर IVG तकनीक के सफल परीक्षण करने का दावा किया है। उनके अनुसार अगले 5 साल में इस तकनीक के जरिए इंसानी बच्चे भी पैदा कर पाएंगे। लैब में कस्टम मेड ह्यूमन स्पर्म और अंडे तैयार करने की इस तकनीक को In-Vitro Gametogenesis (IVG) कहते हैं। वैज्ञानिक अब तक ह्यूमन स्पर्म और एग्स बनाने में सफलता पा चुके हैं ,लेकिन एम्ब्रॉयो बनाने में अब तक सफल नहीं हुए हैं।

नई तकनीक के साथ नई चुनौतियां भी आएंगी

IVG को लेकर Scientists निश्चिंत भी हैं और चिंतित भी। IVG के जरिए निसन्तान दम्पत्ति संतान का सुख पा सकेंगे। उम्र और शारीरिक अक्षमताएं बाधा नहीं बनेंगी। लेकिन माता-पिता Gene Editing के जरिए अपनी पसंद से खास फीचर्स की मांग कर सकते हैं। यानि Lab Designer Baby की मांग बढ़ेगी। इससे एक परफेक्ट चाइल्ड की धारणा का जन्म होगा , जो की प्राकृतिक रूप से संभव नहीं है, और न ही सही!
 ये जानकारी प्राप्त मान्यताओं और उपलब्ध सूचनाओं पर आधारित है। अमल मे लाने से पहले कृपया जांच लें।