Janeshwar Mishra Park: राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क का बहुउद्देशीय समारोह स्थल अब नई व्यवस्था के तहत निजी कंपनी को संचालन और अनुरक्षण के लिए सौंप दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का यह फैसला न सिर्फ सरकारी आय को कई गुना बढ़ाने वाला है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर भी लेकर आया है। गोमती नगर विस्तार स्थित यह स्थल लगभग 3 लाख वर्ग फीट में फैला है और शहर के सबसे बड़े इवेंट वेन्यू में से एक माना जाता है।
Janeshwar Mishra Park से पहले से तीन गुना बढ़ेगी LDA की आय
LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, पहले इस स्थल की एक दिन की बुकिंग पर ₹3,45,000 शुल्क लिया जाता था, जिसके जरिए प्राधिकरण को प्रतिवर्ष करीब 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की आय होती थी। लेकिन अब आरएफपी प्रक्रिया के तहत निजी कंपनी शशि इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद प्राधिकरण को हर साल ₹3 करोड़ 21 लाख मिलेंगे। यह आय पिछले राजस्व से तीन गुना से भी ज्यादा है और पूरी राशि पार्क की देखरेख व रखरखाव पर ही खर्च की जाएगी।
विशाल क्षमता वाला समारोह स्थल, कोई नया निर्माण नहीं
जनेश्वर मिश्र पार्क में बना यह बहुउद्देशीय स्थल राजधानी में बड़े आयोजनों के लिए हमेशा प्रमुख पसंद रहा है। इसकी वजह है लगभग 10,000 मेहमानों की क्षमता, 3,000 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा,
पार्क क्षेत्र से अलग सुरक्षित परिधि। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि नए संचालन के बावजूद स्थल पर कोई अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जाएगा। इसे केवल लॉन एरिया के रूप में ही इस्तेमाल किया जाएगा ताकि हरित क्षेत्र और पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।
Janeshwar Mishra Park के निजी संचालन से सेवाएं बेहतर होंगी
निजी कंपनी के जिम्मा संभालने के बाद आयोजन स्थल का प्रबंधन और भी बेहतर होने की उम्मीद है। टेंट, सजावट, कैटरिंग और अन्य सेवाएं पहले से अधिक व्यवस्थित होंगी। आयोजन करने वालों को बजट के भीतर ही गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रवेश, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था भी और मजबूत होगी।
Janeshwar Mishra Park से स्थानीय स्तर पर रोजगार में बढ़ोतरी
इस फैसले से टेंट हाउस, सजावट और कैटरिंग जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों में खुशी है। स्थानीय कैटरिंग वर्कर मोहन पाल ने बताया कि पार्क में इवेंट बढ़ेंगे तो हमें ज्यादा काम मिलेगा। जितना स्थल का उपयोग बढ़ेगा, उतनी हमारी आय भी बढ़ेगी। यह बदलाव न सिर्फ पार्क को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी देगा। जनेश्वर मिश्र पार्क के बहुउद्देशीय स्थल को निजी संचालन में देना लखनऊ विकास प्राधिकरण का दूरदर्शी कदम माना जा रहा है। इससे एक ओर सरकारी राजस्व में भारी बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यह मॉडल बड़े सार्वजनिक स्थलों के प्रभावी उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभर रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Uttar Pradesh has witnessed an unprecedented transformation in its transportation infrastructure as the Yogi Adityanath government accelerates efforts to position the state as a...