2 मीटर तक बढ़ा वाटर लेवल, खेती बनी स्थिर, पलायन में भारी कमी
कभी बुंदेलखंड के सबसे सूखे और प्यासे जिलों में गिना जाने वाला जालौन अब Water Conservation Model बनकर पूरे प्रदेश के लिए मिसाल पेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों, हजारों जल-संरक्षण संरचनाओं और निरंतर निगरानी से यहां का Groundwater Level दो मीटर तक बढ़ चुका है, जिससे खेती के साथ-साथ ग्रामीण जीवन में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिल रहा है।
जालौन में बदली खेतों की तस्वीर
जब जालौन में बारिश कम होती थी और धरती का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा था, तब किसान एक-एक बूंद के लिए संघर्ष करते थे। सिंचाई कठिन थी, खेती अस्थिर थी और पलायन आम बात। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में Check Dams, Rejuvenated तालाब, Farm Ponds और Rainwater Harvesting ने जालौन की किस्मत बदल दी है। अब मानसून का पानी जमीन में तेजी से रिसता है, जिससे Water Table लगातार Recharge हो रहा है। कई ब्लॉकों में किसान अब पहले की तुलना में 1 से 5 गुना अधिक पंपिंग समय प्राप्त कर पा रहे हैं। Groundwater बढ़ने से सिंचाई आसान और सस्ती हो गई है, जिससे Agriculture Cycle Stable हुआ है।
महिलाओं को भी बड़ी राहत
गांव सैद नगर की निवासी विद्या बताती हैं कि पहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही पर्याप्त पानी मिल जाता है। योगी जी की सरकार ने पानी के लिए बहुत बड़ा काम किया है। यह बदलाव महिलाओं के जीवन में भी स्थायी सुविधा लेकर आया है।
खेती में बड़ी बढ़ोतरी, किसानों की आय मजबूत
पानी की उपलब्धता ने खेती को नई दिशा दी है। अब जालौन में धान, बाजरा जैसी खरीफ फसलों में तेजी से वृद्धि, रबी उत्पादन में सुधार, बुंदेलखंड पैकेज के तहत दाल और तिलहन उत्पादन 20–30% बढ़ा,
जिससे किसानों को स्थिर और भरोसेमंद आय मिल रही है। ये परिवर्तन किसानों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। Groundwater Recharge, Water Conservation, Smart Agriculture, Sustainable Farming यहां की सफलता को समझने का आसान तरीका बन गए हैं।
उत्तर प्रदेश से पलायन में भारी कमी
पानी की कमी के कारण जालौन में हर साल बड़ी संख्या में किसान मजदूरी के लिए बाहर जाते थे। लेकिन अब बेहतर सिंचाई और स्थिर फसल चक्र के चलते Migration में भारी कमी आई है। किसानों का भरोसा लौट आया है कि उनकी जमीन खरीफ से लेकर रबी तक उनका साथ देगी।
सामुदायिक भागीदारी बनी सफलता की कुंजी
जालौन की जल क्रांति सिर्फ सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से संभव हुई है। जल पंचायतें, पानी पाठशालाएं, Community Monitoring, ने जल संरक्षण को सरकारी कार्यक्रम से आगे बढ़ाकर जन आंदोलन बना दिया है।
राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
इस सामूहिक प्रयास का बड़ा परिणाम तब सामने आया जब जालौन को National Water Awards 2024 में उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ जिला चुना गया। यह उपलब्धि दिखाती है कि सही नीति, सामुदायिक सहयोग और मजबूत नेतृत्व मिलकर असंभव को भी संभव बना देते हैं।
योगी सरकार का मॉडल बना जालौन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड की पानी समस्या को मिशन मोड में हल करने का संकल्प लिया था। आज Jal Conservation Model of Jaloun पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बन गया है। यह कहानी सिर्फ पानी भरने की नहीं, बल्कि उम्मीद, समृद्धि और सतत विकास की है। जालौन की जल क्रांति यह साबित करती है कि यदि नीयत मजबूत हो और जनता साथ आए तो धरती भी बदल जाती है और भविष्य भी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
When visiting leaders arrive in New Delhi, there is one building where India conducts many of its most delicate conversations Hyderabad House. The domed...