Jalgaon Government Hospital Facility: जलगांव के लोगों को अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पुणे, मुंबई या नासिक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब एक से बढ़कर एक हाईटेक सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं। थ्री टी एमआरआई मशीन के लोकार्पण के साथ ही जलगांव महाराष्ट्र का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां मानव अंग प्रत्यारोपण (Human Organ Transplant) को छोड़कर बाकी सभी सर्जरी सरकारी स्तर पर हो सकती हैं। जलगांव का सरकारी हॉस्पिटल अब किसी भी बड़े शहर के अस्पताल से कम नहीं है। MRI, CT Scan, मिल्क बैंक, लेज़र मशीन सब कुछ अब यहीं मिलेगा। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के मोटे बिल से छुटकारा मिलेगा। Jalgaon Government Hospital Facility
जलगांव बना महाराष्ट्र का पहला हायटेक सरकारी मेडिकल हब
उद्घाटन के दौरान जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने ये दावा किया कि जलगांव में मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, होम्योपैथी कॉलेज और उनके अस्पताल सब एक साथ कार्यरत हैं। ऐसा मेडिकल हब पूरे देश में और कहीं नहीं है। आने वाले समय में ये नॉर्थ महाराष्ट्र का सबसे बड़ा हेल्थ सेंटर बन जाएगा। Jalgaon Government Hospital Facility
MRI मशीन से क्या फायदा होगा मरीजों को?
थ्री टी एमआरआई मशीन शरीर के अंदर की बेहद स्पष्ट तस्वीर देती है, जिससे डॉक्टर को सही इलाज तय करने में आसानी होती है। इससे ब्रेन, हार्ट, स्पाइन, जोड़ों, कैंसर और प्रजनन तंत्र की बीमारियां तुरंत पकड़ में आ सकती हैं। इसके फायदे की बात करें तो ये बिना रेडिएशन के सुरक्षित जांच करेगी और सरकार द्वारा तय शुल्क ही लिया जाएगा।
और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
मिल्क बैंक: नवजात बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था
लेज़र मशीन: पथरी जैसे दर्दनाक मामलों का इलाज
CT स्कॅन मशीन: जल्द होने जा रही है शुरू
मल्टी-स्पेशालिटी ऑपरेशन थिएटर और ICU यूनिट्स
Jalgaon Government Hospital के डीन गिरीश ठाकूर ने जनता से अपील की कि सरकारी इलाज को अपनाएं, बचाएं लाखों रुपये साथ ही कहा कि अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं। सरकारी अस्पताल में ही अब हर वो सुविधा मौजूद है जिसकी कल्पना कोई प्राइवेट अस्पताल करता है।