Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 15, 2025

Jalandhar Grenade Attack: पाकिस्तान से जुड़े तार 

 Jalandhar Grenade Attack: NIA ने Jalandhar ग्रेनेड अटैक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने विदेश में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाई थी। NIA ने बुधवार को अपने एक बयान में जानकारी दी कि आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ Rinda और हरप्रीत सिंह उर्फ Happy पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इनके खिलाफ NIA ने पिछले महीने ही इस संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि मामले की शुरुआत में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसको अंजाम देने की बात कही गई थी। लेकिन जांच के दौरान गुरदासपुर पंजाब के अभिजोत सिंह की भूमिका सामने आने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। साथ ही कहा गया है कि अभिजोत पहले से ही एक अन्य थाने पर ग्रेनेड फेंकने के सिलसिले में जेल में है। बताया जाता है कि पाकिस्तान में रह रहे Happy के संपर्क में था, और वह भी इस साजिश का हिस्सा था।

पंजाब बना आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट

सोमवार की आधी रात को जालंधर धमाकों से दहल उठ। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रेनेड अटैक की आशंका जताई गई है। आधी रात को किसने जालंधर को दहलाया? आखिर मकसद क्या था? भाजपा नेता से किसकी क्या दुश्मनी है? पुलिस इन सवालों के जांच में जुटी है। बहरहाल, पंजाब में बीते कुछ समय से ग्रेनेड अटैक की बाढ़ आ गई है। पुलिस अब तक इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है कि आखिर पंजाब में इतने ग्रेनेड अटैक हो क्यों रहे हैं? पंजाब में पिछले पांच महीने में 16 ग्रेनेड अटैक हो चुके हैं। इससे समझ आता है कि पंजाब दुश्मनों का कितना सॉफ्ट टारगेट बन चुका है।

Pakistan से Happy Passia का हाथ

Jalandhar Grenade Attack: NIA के बयान के अनुसार जांच में पता चला कि Happy के निर्देश पर ही अभिजोत ने जुलाई और अगस्त 2024 में कई बार टारगेट स्थान की Reiki की थी। इतना ही नहीं, उसने घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक की भी व्यवस्था की थी, जो चोरी की पाई गई। बताया जाता है कि हैप्पी ने अगस्त 2024 के दौरान अभिजोत के अलावा पहले से गिरफ्तार एक अन्य आरोप रोहन मसीह को पिस्तौल मुहैया कराई थी। सितंबर 2024 में किए गए हमले का मकसद पंजाब पुलिस के एक रिटायर अफसर को निशाना बनाना था, जिनके बारे में हमलावरों को जानकारी थी कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर में रहते थे। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अभिजोत और रोहन अगस्त महीने में दो बार टारगेट किए घर पर गए थे, हालांकि इस दौरान वह घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं अभिजोत को गिरफ्तार करने के बाद NIA ने अन्य संदिग्धों की शिनाख्त में बुधवार को हरियाणा के करना में एक जगह पर तलाशी भी ली।

Happy Passia के निशाने पर पंजाब

पंजाब की कानून-व्यवस्था के लिए Happy Passia सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। वह जर्मनी में है और ISI के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट कर रहा है। NIA ने उस पर 5 लाख का इनाम रखा है। उसके टारगेट पर पूरा पंजाब और पंजाब पुलिस है। हाल ही में न्यूजीलैंड और अमेरिकी दौरे के दौरान PM Modi ने विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को न सिर्फ भारत के लिए बल्कि सभी देशों के लिए बड़ा खतरा करार दिया था। दोनों हो देशों ने एक-दूसरे से खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की – इसी लिस्ट में एक नाम और शामिल था, ‘Happy Passia’!
खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर Happy Passia -भारत के खिलाफ ISI का सबसे भरोसेमंद प्यादा बन चुका है, जिसकी हर चाल ISI द्वारा ऑपरेट की जा रही है। ISI के इशारे पर Happy ने सीधे पंजाब पुलिस को टारगेट करना शुरू कर दिया। पिछले चार महीनों में पंजाब में पुलिस चौकियों पर हुए दर्जनभर हमलों में हैप्पी पासिया का नाम सामने आया है। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो पंजाब के नौजवानों को विदेश भेजने और पैसे का लालच देकर Happy Passia पंजाब में ताबड़तोड़ हमले करवा रहा है। हैप्पी पासिया अलग-अलग सिक्योर्ड एप्लीकेशन के जरिए पंजाब के नौजवानों को भड़काकर खालिस्तानी एक्टिविटी में शामिल कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल फोरम पर खुद को पाक साफ दिखाने के लिए पाकिस्तान ने एक नई स्ट्रैटेजी तैयार की है – पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अन्य आतंकी अब सिर्फ भारत के खिलाफ़ अन्य देशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को फंडिंग और हथियार मुहैया करवाने का काम कर रहे हैं, जबकि ऑपरेशन के काम अन्य देशों में बैठे Happy Passia और जीवन फौजी जैसे आतंकियों को सौंपा गया है।

Latest News

Popular Videos