Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 30, 2025

जयपुर में शराब के नशे में धुत लड़की ने 3 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

 

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में हिट एंड रन में सोमवार देर रात एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वह बाइक पर अपने पिता और ममेरी बहन के साथ घर लौट रही थी। शराब के नशे में कार ड्राइव कर रही महिला ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और रॉन्ग साइड पर भाग निकली। पुलिस ने पीछा कर कार और ड्राइव कर रही महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया है। वहीं, घायल पिता-बहन का इलाज चल रहा है। SSO (एक्सीडेंट थाना ईस्ट) राजेश बफाना ने बताया- हादसे में चार दीवारी की रहने वाली असीमा (14) की मौत हो गई। वह अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब 12:20 बजे सांगानेर गेट के पास से जाते समय यादगार की ओर से आई ओवर स्पीड कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों उछलकर नीचे रोड पर गिर गए। हादसे के बाद कार ड्राइव कर रही महिला कार को रॉन्ग साइड भगा ले गई। कुछ दूरी पर फिर एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी और कार और तेज दौड़ाई। टक्कर लगने से एक्टिवा सवार मामूली चोटिल हो गया। पुलिस ने एक्सीडेंट कर भागी कार का पीछा कर घाटगेट के पास पकड़ लिया।

आरोपी को देख भीड़ हुई बेकाबू

Jaipur Hit And Run Case: पुलिस ने हादसे में घायल तीनों घायलों को तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते असीमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कार चला रही महिला शराब के नशे में थी। उसकी पहचान नागपुर निवासी संस्कृति के रूप में हुई है। कार में उसके साथ दो अन्य युवक और एक महिला सवार थी। जैसे ही कार रोकी गई, पीछे बैठे दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने संस्कृति और उसकी साथी महिला को मौके से हिरासत में ले लिया। कार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन गुस्साई भीड़ ने महिला पर हमला करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बचाया। हिट एंड रन कर भागी कार सवार को पकड़ते ही लोगों ने घेर लिया। पुलिस ने समझाकर मामले को शांत करवाया। पुलिस कार को जब्त कर महिला को थाने लेकर आई। पुलिस जांच में महिला के शराब के नशे में धुत्त मिलने पर मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइव कर रही नागपुर निवासी महिला संस्कृति को अरेस्ट किया।

तेज रफ्तार कारने मारी थी टक्कर

Jaipur Hit And Run Case: मृतक असीमा के दो बड़े भाई और एक छोटी बहन है। उसके पिता इस्लामुद्दीन कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करते हैं। वह परिवार सहित जवाहर नगर के आजाद नगर में रहते हैं। सोमवार को बापू बाजार में एक शादी में शामिल होने असीमा अपने पिता और ममेरी बहन के साथ आई थी। वापस घर लौटते समय ओवर स्पीड कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में असीमा की मौत हो गई। एक्सीडेंट में बच्ची की जान जाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने मुआवजे की रखी मांग

Jaipur Hit And Run Case: बड़ी संख्या में परिजनों सहित लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव कर दिया। परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। विधायक रफीक खान सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी लोगों से बात की, जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए तैयार हुए। मामले को लेकर लालकोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। एक्सीडेंट थाना पुलिस ईस्ट मामले की जांच कर रही है।

Latest News

Popular Videos