Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 2, 2025

बचपन की दोस्ती में घुला तेज़ाब का ज़हर, आपसी जलन बनी वजह 

 Jabalpur Acid Attack Case: गौरी घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी बचपन की सहेली और पड़ोस में रहने वाली  श्रद्धा दास पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदली, फिर हुआ Acid Attack

Acid Attack Case: पुलिस के अनुसार, अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास (BBA Student) और उसकी पड़ोसन इशिता साहू (Engineering Student ) के बीच गहरी दोस्ती थी। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, जिससे इशिता नाराज थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची। उसने श्रद्धा को बाहर बुलाकर टहलने के लिए कहा, लेकिन श्रद्धा ने अपनी परीक्षा की तैयारी का हवाला देकर मना कर दिया। इसी बात से नाराज़ इशिता ने जार में रखा तेजाब श्रद्धा पर उड़ेल दिया। Acid Attack से श्रद्धा की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। तेजाब की जलन से पीड़िता दर्द से तड़प रही थी। इस बीच, इशिता मौके से फरार हो गई। परिजनों ने तुरंत श्रद्धा को Hospital पहुंचाया, जहां उसे ICU में भर्ती किया गया है।

Acid Attack से श्रद्धा की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

Acid Attack Case: पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा लगभग 70 प्रतिशत झुलस गई है और उसकी हालत बेहद नाजुक है। Jabalpur Police ने आरोपी इशिता साहू के खिलाफ Acid Attack Case दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। श्रद्धा दास और इशिता साहू दोनों बचपन से ही अच्छी दोस्त थीं, लेकिन पिछले दो महीनों से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। श्रद्धा की नौकरी, महंगे मोबाइल फोन और अच्छी लाइफ स्टाइल से इशिता अंदर ही अंदर जलन महसूस कर रही थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही श्रद्धा अपने परिवार के साथ बंगाल शिफ्ट होने वाली थी, जिस पर इशिता का कहना था कि वह मेरी जिंदगी बर्बाद कर अपनी लाइफ सेटेल करने जा रही है।

श्रद्धा से जलन रखती थी इशिता

बताया जा रहा है कि श्रद्धा के कहने पर ही इशिता साहू ने एक युवक से बातचीत शुरू की थी, लेकिन कुछ दिन बातचीत करने के दौरान युवक और इशिता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई। तभी से इशिता श्रद्धा से जलन रख रही थी और उसका कहना था कि श्रद्धा की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हुई है। घटना के दिन इशिता ने अपनी मां से खूब लड़ाई की और कहा कि आप फोन कर श्रद्धा से बात करने के लिए कहें, तभी इशिता की मां ने श्रद्धा को फोन कर दो मिनट बात करने के लिए कहा था।

पुलिस ने Acid Attack Case में इशिता साहू को गिरफ्तार किया

Acid Attack Case: पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी इशिता साहू और उसके साथी अंश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि इशिता ने अंश शर्मा की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। अंश ने खुद को एक निजी कॉलेज का प्रोफेसर बताते हुए कॉलेज के सील लगे लेटरहेड और दस्तावेज के जरिए एसिड दुकानदार से फोन पर इशिता को एसिड देने के लिए कहा था। दुकानदार ने जब एसिड देने से इनकार किया तो अंश ने कहा कि मैं कॉलेज का प्रोफेसर हूं। आप इशिता को एसिड दे दीजिए।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले में सुनियोजित साजिश रची गई थी। जांच के दौरान जिस पुरुष मित्र की बात सामने आई है, उसे लेकर भी एक टीम जांच कर रही है। साथ ही एसिड खरीदने को लेकर जो फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी साक्ष्यों और बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है।

इशिता ने मां को भी धमकी दी थी

Acid Attack Case: आरोपी इशिता की मां सरिता साहू ने मीडिया को बताया कि इशिता पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थी और डॉक्टर के पास उसका इलाज भी चल रहा था। उसकी मानसिक स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी थी कि उसने खुदकुशी की भी बात की थी और अपनी मां को जान से मारने की धमकी तक दे चुकी थी।

समाज और कानून पर हुआ Acid Attack

यह Acid Attack Case न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। Acid Attack Laws के तहत ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान है, और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख है। इस घटना ने एक बार फिर Acid Attack Prevention और Woman Safety जैसे मुद्दे को चर्चा में ला दिया है।

Latest News

Popular Videos